Breaking Newsखेलदेशमुंगेर
अचानक आज दिल्ली में पीएम मोदी करने लगे मुंगेर नगरी को प्रणाम,जाने क्यों, देखे वीडियो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजन कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह में सुनाई अपनी कविता, पीएम बोले "जय हो".

– पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंगेर की धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि मुंगेर को योगा के लिए पूरे विश्व मे जाना जाता है।
नई दिल्ली, 26 जनवरी,कर्तव्य पथ, दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में कलाकार राजन कुमार की लीडरशिप में बफटा (बिहार फ़िल्म ऐंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन) ट्रस्ट मुंगेर बिहार के 26 कलाकारों ने मौसम विभाग की झांकी में अपना हुनर दिखाया।

इस झांकी में किसान के रूप में राजन कुमार ने लोगों को हुनर दिखाया। राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में हफ़्तों की रिहर्सल का लाभ सभी को मिला। 2025 की 26 जनवरी राजन कुमार के लिए इस वजह से ऐतिहासिक रही क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजन कुमार से बातचीत की और उस बीच राजन कुमार ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोकर अपनी कविता “जय हो” सुनाई। जय हो, भारत माता की जय हो, भारतवासी जन की जय हो, आतंक का न भय हो, शत्रुओं का क्षय हो, सबके मन मे प्रेम विलय हो, जय हो जय हो, जय हो, जय हो।
कविता के पूर्ण करने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जय हो कहकर उनके जज़्बे को सराहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी ओर से मुंगेर की धरती को प्रणाम है। मुंगेर को योगा के लिए पूरे विश्व मे जाना जाता है और आज पूरी दुनिया योगा को अपना रही है।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और मुंगेर के लाल राजन कुमार के दरमियान यह बातचीत और कवि राजन कुमार की यह देशभक्ति से भरी कविता का वीडियो वायरल हो गया है, ट्रेंडिंग में है। पूरा देश राजन कुमार की इस कला से बेहद प्रभावित है।
मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ ऐंड साइंस के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस बार की झांकी में मौसम विभाग की विशेष झांकी “मिशन मौसम 150” रहा
जिसमें राजन कुमार किसान के रूप में छाए रहे। यह चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी कलाकार राजन कुमार ने बखूबी निभाई। मुंगेर बिहार के एक छोटे से गांव टेटिया बम्बर से निकले हुए प्रतिभाशाली कलाकार राजन कुमार ने हफ़्तों से कड़कड़ाती ठंड में अपने साथी कलाकारों, वैज्ञानिकों के साथ लगातार झांकी के लिए प्रैक्टिस की, जिसका नतीजा रहा कि यह झांकी इतनी चर्चा में रही।
चार्ली चैपलिन-द्वितीय के रूप मे राजन कुमार ने चार्ली चैपलिन का सर्वाधिक लाइव शो करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। और अब साक्षात पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी ऊर्जा भरी कविता जय हो सुनाकर उन्होंने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वह मल्टी टैलेंटेड, मल्टी टास्कर हस्ती हैं। बेहतरीन अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कवि, एंकर, लाइव शो परफॉर्मर और बहुत कुछ…।
कुणाल भगत।



