शिवदीप लांडे ने बनाई नई पार्टी ‘हिंद सेना’, लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर।

राजीव रंजन
पटना/- भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले चुके और ‘सिंघम’ के नाम से चर्चित पूर्व अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने बिहार की राजनीति में बड़ा कदम उठाते हुए ‘हिंद सेना’ नाम से नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लांडे ने साफ किया कि हर सीट से चुनाव ‘शिवदीप लांडे’ ही लड़ेंगे, अर्थात पार्टी का प्रत्याशी वही होगा जो उनकी विचारधारा का पालन करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता न्याय, संवेदनशीलता और युवाओं के लिए नई दिशा और दशा तय करना होगी।

•जातीय राजनीति पर तीखा प्रहार:-
लांडे ने बिहार की जातीय राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “यहां सामाजिक न्याय नहीं, केवल जात-जात-जात है।” उन्होंने बताया कि बिहार की राजनीति अगड़ा-पिछड़ा, दलित-महादलित की संकीर्णता में फंसी हुई है, जहां हर जाति का अपना नेता है। उन्होंने कहा, “यह राजनीति सिर्फ वोट बैंक तक सीमित है, जबकि असली मुद्दे — रोजगार, पलायन और मूलभूत सुविधाएं — अब भी अनसुलझे हैं।”
•’जय हिंद’ से आया ‘हिंद सेना’ का नाम:-
पार्टी के नाम के पीछे की कहानी साझा करते हुए लांडे ने बताया कि पुलिस सेवा के दौरान सभी लोग ‘जय हिंद’ कहते थे, जिससे प्रेरणा लेकर उन्होंने पार्टी का नाम ‘हिंद सेना’ रखा है। उन्होंने बताया कि यह सेना किसी धर्म या जाति की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की होगी जो न्याय, ईमानदारी और बदलाव में विश्वास करता है।
•लुभावने राजनीतिक प्रस्ताव ठुकराए:-
लांडे ने खुलासा किया कि VRS लेने के बाद उन्हें राज्यसभा भेजने से लेकर मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने तक के प्रस्ताव मिले, लेकिन उन्होंने सभी ठुकरा दिए। उनका कहना है कि वो कोई समझौता नहीं करेंगे और केवल जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं।

मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी, लांडे बिहार काडर के IPS अधिकारी थे और बिहार के कई जिलों में उन्होंने सेवा दी। उन्होंने वीआरएस के समय ही घोषणा की थी कि वो बिहार को नहीं छोड़ेंगे।



