Breaking Newsदेशपटनाबिहारमुंगेर

धरहरा में नक्सली हिंसा में मारे गए परमानंद टुडु की पत्नी रेखा देवी बनी मुखिया।

तीसरे प्रत्याशी को जहर खिलाकर मार डाला था, नवनिर्वाचित मुखिया रेखा देवी ने योगेन्द्र कोडा को 335 मतों से हराया।।


मुंगेर :- नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के आजीमगंज पंचायत उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड कार्यालय में संपन्न हुई। चुनाव नतीजे आए तो विजेता रेखा देवी के समर्थक काफी खुश दिखे। जबकि पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा व उनके समर्थक मतगणना कक्ष से बाहर निकल गए। 11 बजे आजिमगंज पंचायत के मुखिया पद एवं ईटवा पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए परिणाम की घोषणा कर दी गई।दिवंगत परमानंद टुडु की धर्म पत्नी रेखा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजीमगंज के पूर्व मुखिया योगेन्द्र कोडा को 335 वोट से हरा दिया।रेखा देवी को कुल 2068 मत प्राप्त हुए। जबकि योगेन्द्र कोडा को 1733 मत मिले ।

आपको बताते चले कि रेखा देवी के पति परमानंद टुड्डु की नक्सलियों ने 23 दिसंबर को हत्या कर दी थी। इसी को लेकर इस पंचायत में मुखिया पद के लिए पंचायत उपचुनाव हुआ। पंचायत उपचुनाव के दौरान तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए थे जिसमें दिवंगत परमानंद टुड्डु की पत्नी रेखा देवी, जलेश्वर कोड़ा और योगेन्द्र कोड़ा। नॉमिनेशन के बाद जालेश्वर कोड़ा की जहर खिलाकर 13 मई को ही हत्या कर दी गई थी। इसके बाद रेखा देवी और योगेन्द्र कोड़ा के बीच ही सीधी टक्कर हुई। मुखिया पत्नी की सुरक्षा में पुलिस कर्मी के साथ साथ तीर धनुष लेकर ग्रामीण भी तैनात देखे गए।
वही ईटवा पंचायत के वार्ड संख्या 12 के लिए सदस्य पद हेतु रानी मिश्रा को 81 मत और सीमा मिश्रा को 65 मत मिले ।16 मत से वार्ड सदस्य का पद गंंवा चुकी सीमा मिश्रा ने बताया कि मतदाता सूची में व्यापक अनियमितता के कारण उनकी हार हुई है।दर्जनों मतदाता मतदान से वंचित रह गए।उन्होंने चुनाव रद्द कराते हुए पुनः चुनाव कराने की मांग निर्वाचन आयोग से की है ।

लालमोहन महाराज।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *