Breaking Newsखगड़ियादेशपटनाबिहार
खगड़िया: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

खगड़िया :- खगड़िया जिले के मानसी जीआरपी थाना से पूरब रिटायर केबिन समीप शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से 36 वर्षीय महिला की कटकट मौत हो गई। सूचना पर मानसी रेल पुलिस ने कई टुकड़ों में बटे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया।
वही, घटना के बाद सोशल मीडिया पर जारी तस्वीर के माध्यम से शव की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया वार्ड- 17 निवासी पवन साह की पत्नी रजनी देवी (36 वर्ष) के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि रजनी देवी मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, जिसका इलाज भागलपुर से चल रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव को देखकर ऐसा लग रहा था की महिला मरने से पहले सज-संवरकर निकली थी।