Breaking Newsदेशपटनाबिहार

बिहार की जेलों में कैदियों के लिए बढी सुविधाएं, CM नीतीश ने जेलों के लिए शुरू की एम्बुलेंस सेवा…

बिहार में अब जेल से बंदियों को अस्पताल लाना हुआ आसन, राज्य के 23 उपकारा के लिए एंबुलेंस सेवा की शुरूआत.. CM नीतीश ने दिखाई हरी झंडी; पढ़े पूरी खबर...

पटना :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार के 23 उपकारा के लिए 23 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह एंबुलेंस अत्याधुनिक मशीनों से लैश है.इसका उपयोग उपकरा में बंद कैदियों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के साथ-साथ विभिन्न अस्पतालों में ले जाकर उनका इलाज कराने में किया जाएगा। राज्य सरकार के अनुसार राज्य की काराओं में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी जगह एंबुलेसं की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

बताते चलें कि राज्य की कुल 59 काराओं में से 36 में ये सुविधा पहले से उपलब्ध है, शेष 23 काराओं यथा मंडल कारा छपरा, मंडल कारा मधेपुरा, मंडल कारा बांका, महिला मंडल कारा बक्सर, महिला मंडल कारा भागलपुर, उपकारा बाढ़ (पटना), उपकारा पटनासिटी ( पटना), उपकारा दानापुर (पटना), उपकारा मसौढ़ी (पटना), उपकारा हिलसा (नालंदा), उपकारा विक्रमगंज (रोहतास), उपकारा बगहा (प०चंपारण), उपकारा दलसिंहसराय (समस्तीपुर), उपकारा रोसड़ा (समस्तीपुर), उपकारा बेनीपुर (दरभंगा), उपकारा झंझारपुर (मधुबनी), उपकारा बेनीपट्टी (मधुबनी), उपकारा वीरपुर (सुपौल), उपकारा उदाकिशुनगंज (मधेपुरा), उपकारा नवगछिया (भागलपुर), उपकारा दाऊदनगर (औरंगाबाद), उपकारा शेरघाटी (गया) एवं मुक्त कारागार बक्सर के लिए आज एंबुलेंस की रवानगी हरी झंडी दिखाकर की गई।

वही, बंदियों को बेहतर इलाज एवं आपातकालीन स्थिति में अस्पतालों में ले जाने के लिए यह एंबुलेंस काफी उपयोगी होगा। इन एंबुलेंसों में ऑक्सीजन सिलेंडर, ब्लड प्रेशर मशीन, पल्स ऑक्सी मीटर, स्ट्रैचर, इमरजेंसी मेडिसीन जैसे विभिन्न जीवन रक्षक चिकित्सीय उपकरणों की सुविधा होगी। साथ ही इसमें पारा मेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध होंगे। बिहार के अलग अलग जिलों में अनुमंडलों में उपकारा हैं। ऐसे 23 उपकारा के लिए एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है। राज्य के उपकारा में बंद बंदियों और कैदियों को कई बार अस्पताल ले जाने में चुनौती आती थी। इसलिए राज्य सरकार ने इन सुविधाओं की शुरुआत की है। इससे अब बंदियों के लिए अस्पताल ले जाना ज्यादा सुलभ हो जाएगा।

इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी मंत्री एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ-साथ कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। बताते चलें कि बिहार में उप-कारा आमतौर पर अनुमंडल मुख्यालय में है। और यहां के कैदियों के बीमार पड़ने पर जिला मुख्यालय तक लाने में परेशानी होती रही है। इसलिए सरकार ने इन उपकारा के बंदियों के लिए विशेष पहल की है। तत्काल 23 उपकारा के लिए एंबुलेंस की सुविधा दी गई है जिसका लाभ निश्चित रूप से उपकारा में बीमार होने वाले बंदियों को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *