Breaking Newsदेशपटनाबिहार

गलवान हिंसा में शहीद बेटे का स्मारक बनाने पर जेल, CID करेगी मामले की जांच, दोषी पुलिस वालों पर होगा एक्शन

Adg ने

पटना :- बिहार पुलिस ने गलवान घाटी में शहीद के पिता के साथ वैशाली में प्रशासन के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने और उन्हें जेल भेजे जाने मामले में एडीजी मुख्यालय ने कहा है कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच अब CID करेगी। मामले में टीम का गठन किया है और घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर गई है टीम को जांच कर रिपोर्ट देने का तत्काल निर्णय दिया गया है जो वीडियो फुटेज आया है उसकी भी जांच करेगी।

उन्होंने कहा कि जिन को जेल भेजा गया है वह न्यायिक प्रक्रिया के तहत भेजा गया है पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले में आगे की कार्रवाई होगी पुलिस महानिदेशक ने इस मामले में जांच का आदेश दिया था इसके लिए टीम का गठन किया गया है और एडीजी कमजोर वर्ग के नेतृव में एक टीम बनाई गई है जो आज ही वैशाली के लिए टीम घटनास्थल पर पहुच गई है टीम के ट्रांसपोर्ट के बाद भी बिहार पुलिस मुख्यालय कार्रवाई करेगी जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे उस पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि इस पूरे प्रकरण की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के तहत वीकर सेक्शन की टीम करेगी। इसके लिए वीकर सेक्शन के ADG को DGP राजविंदर सिंह भट्टी की तरफ से एक स्पेशल टीम बनाने का निर्देश दिया गया है। स्पेशल टीम इस मामले की जांच हर बिन्दु पर करेगी और उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगी। रिपोर्ट दोषी पाए जाने वाले पुलिस अफसरों और कर्मियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *