Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

अरवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता: पिकअप वैन से 143 किलो गांजा किया बरामद, चालक और खलासी गिरफ्तार


अरवल :- अरवल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, लगातार एक हफ्ते से अरवल पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बड़ी-बड़ी खेप को पकड़ने का काम कलेर थाने की पुलिस के द्वारा की जा रही है उसी दरमियान जिले के कलेर थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर पहाड़पुर मोड़ के पास पिकअप से गांजा बरामद की है। बताया जा रहा है कि गांजा तस्करी के नेटवर्क में और लोग भी जुड़े हुए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वही पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एन0एच0-139 के रास्ते औरंगाबाद की ओर से अरवल के लिए पिकअप भान से भारी मात्रा में गांजा को लाया जा रहा है।

वही, गुप्त सूचना के आधार पर अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा कलेर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह और सशस्त्र बलों के साथ मिलकर एक टीम गठित कर पहाड़पुर मोड़ के समीप एन0एच0-139 पर तत्काल सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। वाहन जाँच के क्रम में एक उजला रंग का पिकअप भाव जिसका निबंधन सं0-JH17W6891 को रुकवाने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर ड्राइवर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की तत्परता ने धर दबोचा और वाहन की सघन तलाशी ली भारी मात्रा में गांजा पाया गया।

इस मामले में अरवाल एसपी मोहम्मद कासिम के द्वारा बताया गया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन से 143 केजी गांजा जो झारखंड के डाल्टनगंज से अरवल की ओर लाया जा रहा था तभी गुप्त सूचना के आधार पर ड्राइवर खलासी को गिरफ्तार कर गांजा मोबाइल और पिकअप वैन को जब कर लिया गया। वही गांजा के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर गांजा के कारोबारी अलग-अलग जगह पर सप्लाई करने का काम करते हैं। गांजा कारोबारी की तलाश ड्राइवर खलासी के निशानदेही पर की जा रही है। गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी बिहार के बक्सर जिले का बरहमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला 20 वर्षीय चालक जगजीतन कुमार पिता विजय कुमार यादव एवं सह-चालक जनु रजक उम्र 16 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। जिसमें से एक नाबालिक है जिसे बाल सुधार गृह में भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *