Breaking Newsदेशपटनाबिहारबेगूसराय

बेगूसराय में भीषण अगलगी में 4 घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख, एक युवक गंभीर रूप से झुलसा

BEGUSARAI : बिहार में बढ़ती गर्मी और पछुआ हवा के कारण आगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं। हर दिन किसी न किसी जिले से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सिरैया गांव में सोमवार को दिन में अचानक लगी आग से 4 घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना में जहां सुमित सहनी का 18 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार आग में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं 8 बकरियां की भी जलने से मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, दिन के करीब एक बजे तिरो सहनी के घर के समीप धुआं निकलते देख सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल के तरफ दौड़ पड़े। परंतु तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तिरो सहनी के अलावे अखिलेश्वर यादव, जवाहर पासवान व धर्मेंद्र पासवान के घर को भी अपने चपेट में ले लिया। वही, ग्रामीणों ने बताया कि इसी दौरान पास में ही मौजूद सुमित सहनी के घर से उनके पुत्र रोहन कुमार के चिल्लाने की आवाज सुन लोगों ने साहस का परिचय देते हुये घर के ऊपर का चदरा हटाकर किसी तरह से युवक को बाहर निकाल लिया। परंतु तबतक युवक आग की लपट में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।

वही, परिजनों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमाल ले गये जहां मौजूद चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसी बीच ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुये आग पर काबू करने में जुट गये और आग को आगे जाने से रोक लिया। इसी बीच ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना पर स्थानीय प्रशासन द्वारा अग्निशमन के 3 फायर बिग्रेड दमकल को भेजा गया। जिसके बाद दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। परंतु घर में रखे नगदी सहित किसी भी प्रकार के सामान को बचाया नहीं जा सका। इस घटना में मकान के अलावे मकान में रखा नगदी, अनाज, कपड़ा, मोटर साइकिल, कई पम्पिंग सेट मशीन एवं अन्य जरूरी कागजात भी जलकर नष्ट हो गया। जिसमें लाखों रुपए मूल्य का नुकसान होने का अनुमान है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे सीओ व सीआई घटना में हुये क्षति का आंकलन करने में जुट गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *