Breaking Newsदेशपटनाबिहार
PATNA: मवेशियों की चोरी करते दो आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
किया पुलिस के हवाले

पटना :- राजधानी में दिन दहाड़े मवेशी चोरों की बड़ी हिमाकत देखने को मिला है ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना इलाके के अदालत गंज के पास का है जहाँ दो गाड़ियों में तीन मवेशियों की चोरी कर फरार हो रहे लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कोतवाली थाना और डायल 112 की पुलिस को सुचना दी है। सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने मवेशियों से लादे दो वाहनों को कोतवाली थाना लाइ है।
बताया जा रहा है की पकड़ में दोनों युवक मवेशी चोर के सहयोगी वाहन चालक है। वही दो मवेशी चोर युवक मौके से फरार होने में कामयाब हुए है फिलहाल पुलिस फरार हुए मवेशी चोरों की तकषि में जुटी है मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालत गंज स्थित खटाल से पहले भी लगभग सात मवेशियों की चोरी हुई है वही एक बार फिर मवेशी चोर दिन के उजाले में मवेशी चोरी करते पुलिस की गिरफ्त में आये है !