बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के नीमाचंदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव में बूढ़ी गंडक के पीपल घाट में शुक्रवार को स्नान करने के दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। कई घंटे खोजबीन के बाद बच्चे का शव बरामद हुआ। वही बच्चे की पहचान नीमा के वार्ड नंबर दो निवासी मो. अफजल के 8 वर्षीय पुत्र हिबजुल रहमान के रूप में हुई है। हिफजुर कुछ बच्चों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गया था। जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया। नदी में स्नान कर रहे लोगों ने जब शोर मचाया तो आसपास की भीड़ पहुंची।
वही, नदी में काफी खोजबीन की गई पर बच्चे का पता नहीं चल पाया। अंत में नाविकों ने भी खोजबीन की। जिसके बाद बच्चे का शव देर शाम बरामद किया गया। बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वही नीमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार सहनी ने घटना की सूचना सदर अंचल अधिकारी दीपक कुमार को दी । सीओ दीपक कुमार ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि सभी सरकारी सहायता मृतक के परिजनों को दी जाएगी।