Breaking Newsदेशपटनाबिहार

नीतीश कैबिनेट की 2023 की पहली बैठक संपन्न, जाने किस किस योजना पर लगी मुहर

भागलपुर पोलिटेक्निक में कुल 76 पदों की भर्ती सहित 16 एजेंडे पास।_दरभंगा में तारामंडल के लिए 12 पदो की स्वीकृति भी।

पटना :- आज नए साल की कैनीनेट की बैठक में विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अंतर्गत राजकीय पोलिटेक्निक भागलपुर के लिए 29 शैक्षणिक एवं 31 तकनीकी और 16 गैर शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी है।दरभंगा में तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय के संचालन के लिए 12 पदों के सृजन की स्वीकृति भी कैबिनेट ने दी है। सरकार ने इस फैसले पर भी मुहर लगाया है कि कारावास में रहने वाले अच्छा आचरण रखने वाले बंदियों को 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन रिहा किया जाएगा। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 136 राजपत्रित एवम अराजपत्रित पदों के सृजन की भी स्वीकृति कैबिनेट से मिली है।बिहार सरकार ने बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 127 के तहत बिहार नगरपालिका क्षेत्र विज्ञापन नियमावली 2022 को मंजूरी भी दे दी है।वही पश्चिम चंपारण जिले में समेकित थरूहट विकास योजना के तहत प्रस्तावित योजनाओं पर 29 करोड़ 28 लाख 35 हजार रुपए की राशि की मंजूरी मिली है। कृषि विभाग के तहत जैविक कॉरिडोर योजना के तहत 13 जिलों में जैविक खेती के बढ़ावा देने के लिए कुल 104 करोड़ 36 की राशि मंजूर की गई है। बिहार रुरल रोड प्रोजेक्ट के तहत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना पर खर्च के लिए भी सरकार ने प्रस्ताव पर मुहर लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *