Breaking NewsElectionबिहारमुंगेर

एनडीए की जबरदस्त आंधी, तारापुर से सम्राट चौधरी की विराट जीत।

तारापुर में पहली बार खिला कमल।

•‘विराट बहुमत’ ने लिखा नया राजनीतिक अध्याय।
•चुनावी नतीजों के बाद क्षेत्र में उत्सव का माहौल, जगह-जगह बांटी गई मिठाइयाँ, उड़े रंग गुलाल।

राजीव रंजन

तारापुर, मुंगेर/- बिहार विधानसभा चुनावों में इस बार एनडीए के पक्ष में ऐसी सुनामी आई पूरा राजनीतिक समीकरण ही बदल गया। शानदार नतीजा रहा तारापुर विधानसभा चुनाव 2025 जहाँ से सम्राट चौधरी ने 46 हजार से अधिक मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया वहीं विपक्षी खेमे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। चुनाव संपन्न होने के साथ तारापुर विधान सभा की वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही माहौल साफ हो गया था कि यह मुकाबला नहीं,एकतरफा जनादेश है। मतों की बढ़त हर राउंड में लगातार सम्राट चौधरी की जीत पर अपनी मोहर लगा रही थी। रुझानों से लेकर अंतिम परिणाम तक, हर चरण में बढ़त इतनी भारी रही कि विपक्ष के खेमे में सन्नाटा पसर गया।

•तारापुर: जनादेश की लहर।
एनडीए समर्थकों ने कहा कि तारापुर की जनता ने सीधे तौर पर सम्राट चौधरी को जबरदस्त जनादेश और आशीर्वाद ईवीएम में दे दिया। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्र के बूथों तक हर जगह एक ही संदेश था – “काम दिखा है, इसीलिए वोट दिया है”। समर्थकों ने आगे कहा कि इस बार की जीत सिर्फ संख्या का खेल नहीं, बल्कि नेतृत्व में भरोसे का प्रतीक है। सम्राट चौधरी की छवि, संगठन क्षमता और क्षेत्र में किए गए कार्यों ने जनता को यह यकीन दिलाया कि विकास की गति यहीं से निकलनी है।

•संग्रामपुर समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी की लहर।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को मिली बड़ी सफलता का असर प्रखंड क्षेत्र में स्पष्ट रूप से देखने को मिला। शुक्रवार को परिणाम आते ही नगर पंचायत क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नगर पंचायत संग्रामपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष,राकेश कुमार रोशन उर्फ बमबम,विनोद कुमार सिंह,चंद्रशेखर सिंह उर्फ मंटू,दिलीप कुमार सिंह मुन्नाजी,निलेश कुमार सिंह,शेखर चतुर्वेदी,राकेश वैश्य, सत्यनारायण भगत,कुंदन भगत सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर एवं मिठाइयाँ खिलाकर जीत की बधाई दी। एनडीए के स्थानीय नेताओं ने कहा कि यह परिणाम जनता के विश्वास और स्थायी विकास की इच्छा का प्रतीक है और तारापुर अब एनडीए का वो अभेद किला बन चुका है जिसे विपक्ष के लिए भेदना नामुमकिन है ।

Related Articles