Breaking NewsPoliceमुंगेर

होली में अपराधियों के हाथों मारे गए पुलिस ऑफिसर के खून से मुंगेर की धरती हुई लहूलुहान।

पुलिस पर हमला करने वाले गुड्डू कुमार यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में मारी गोली।

लालमोहन महाराज

मुंगेर/- सूबे के अररिया के फुलकाहा थाना में तैनात जमादार राजीव रंजन मल की हत्या को अभी 48 घंटे भी नहीं बीते कि शुक्रवार को मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाने में तैनात जमादार पर बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया . हमले में बुरी तरह घायल लहूलुहान अवस्था में पुलिस ऑफिसर संतोष कुमार सिंह को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर भेजा गया .जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया .हालांकि शनिवार की सुबह उनकी मौत इलाज के दौरान पटना के पारस अस्पताल में हो गई . बताया जाता है कि मुफस्सिल थाने के जमादार संतोष कुमार सिंह नंदलालपुर गांव में आपसी विवाद सुलझाने गए हुए थे. जहां बदमाशों ने धारदार हथियार से जमादार के सिर पर हमला कर दिया था. घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. इस मामले में रणवीर यादव सहित पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है .आरोपी में एक महिला भी है . वही छापेमारी के दौरान एक आरोपी गुड्डू कुमार यादव पुलिस का हथियार छीनकर पुलिस पर हमला करने की कोशिश की .इस दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली से पुलिस एनकाउंटर में गंभीर रूप से जख्मी हुए गुड्डू कुमार यादव इलाजरत है .वही जमादार की डेड बॉडी पटना से मुंगेर लाया गया. शहीद पुलिस ऑफिसर को वरीय पुलिस पदाधिकारी मुंगेर डीआईजी राकेश कुमार, मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ,एसपी सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ अभिषेक आनंद सहित अन्य पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वही इस संबंध में एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत नंदलालपुर निवासी रणवीर यादव शराब पीकर हंगामा कर रहा था सूचना मिलने पर डायल 112से जमादार संतोष कुमार सिंह जवानों के साथ पहुंचे थे। जहां रणवीर यादव के परिवार के सदस्यों ने मिलकर धारदार हथियार से संतोष कुमार सिंह के सिर पर हमला बोल दिया .जिसके कारण उसका सिर फट गया और लहूलुहान अवस्था में इलाज कराया गया.बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया , लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की गई छापेमारी के दौरान एक आरोपी गुड्डू कुमार यादव पुलिस का हथियार छीनकर पुलिस पर हमला करने की कोशिश की .इस दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली गुड्डू कुमार यादव के पैर में लगी है.गंभीर रूप से जख्मी गुड्डू कुमार यादव इलाजरत है ।

Related Articles