ईद में पटना के सुरक्षा में संभालेगे 4000 हजार पुलिसकर्मी, संदिग्ध इलाके के कमान सभालेगे रैफ की जवान

PATNA : ईद पर्व को लेकर पटना के चौक-चौराहों पर कुल 4000 बलों को तैनात किया जाएगा। साथ में रैफ की एक कंपनी संदिग्ध इलाकों में सुरक्षा की कमान संभालेगी। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि ऐतिहासिक गांधी मैदान में ईद की नमाज होगी। इसको लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने के साथ-साथ सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर पर्व के दौरान आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है।
एसएसपी ने बताया कि जो लोग पूर्व में सांप्रदायिक मामला और आपसी सौहार्द बिगाड़ने मामले को लेकर वांछित हैं, वैसे लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। पटना के 500 स्थानों पर मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है। आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।