Breaking Newsपटनाबिहार

पति ने त्यागा तो देवर ने अपनाया

पति ने त्यागा तो देवर ने अपनाया

भाभी के मांग में सिंदूर डाल साथ जीने मरने की खाई कसम

कुर्था।
एक कहावत है कि डूबे को तिनके का सहारा ही काफी होता है ऐसा ही वाकया रविवार को कुर्था सूर्य मंदिर प्रांगण में देखने को मिली जहां एक देवर ने अग्नि को साक्षी मानकर अपनी ही भाभी के साथ शादी रचाकर साथ जीने मरने की कसमें खाई प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत नादी गांव निवासी स्वर्गीय सुदर्शन सिंह की पुत्री ममता कुमारी की शादी विगत 12 मई 2019 को हिंदू रीति रिवाज के साथ जहानाबाद जिले के परसबीघा थाना अंतर्गत घोसी गांव निवासी सरोज कुमार दीपक के साथ हुई थी शादी के चंद दिनों बाद से ही पति पत्नी में किसी बात को लेकर मनमुटाव होने लगा और मनमुटाव ऐसा हुआ कि ममता के पति घर से फरार हो गए जिसका आज तक कोई अता पता नहीं चल सका मजबूरन लड़की पक्ष व लड़के पक्ष के लोगों ने समाज के लोगों के साथ एक बैठक कर निर्णय लिया कि ममता कुमारी के पति का कोई अता पता नहीं है ऐसे में ममता कुमारी के पति के छोटे भाई करण राज उर्फ छोटू के साथ शादी कर दी जाए ऐसे में दोनों पक्ष के लोग राजी हो गए बस क्या था समाज के लोगों ने कुर्था सूर्य मंदिर परिसर में आकर दोनो दम्पति ने भगवान भास्कर को साक्षी मानकर अग्नि के सात फेरे लेकर साथ जीने मरने की कसमें खाई इस वही गया जिले के मखदुमपुर थाना अंतर्गत सोनबरसा गांव निवासी सुनील कुमार की अध्यक्षता में शादी संपन्न की गई मौके पर नदौरा पंचायत के पूर्व मुखिया रविशंकर प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *