गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: 3 शातिर चोर को किया गिरफतार; एक चोरी की टाटा सूमो गोल्ड बरामद किया
गया :- गया जिले में बीते 5 जुलाई को बोधगया थाना क्षेत्र से एक टाटा सुमो गोल्ड की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसे पुलिस ने पटना से गाड़ी को बरामद कर लिया गया है साथ ही इसमें शामिल रहे तीन अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते 5 जुलाई को बोधगया थाना क्षेत्र से टाटा सुमो गोल्ड की चोरी कर ली गई थी जब इसकी जांच की गई तो सीसीटीवी में देखा गया कि एक कार से आए दो चोरों ने टाटा सुमो गोल्ड की चोरी की गई थी। कार के नंबर के आधार पर चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिसके निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी की गई, गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने गाड़ी को पटना में एक मैकेनिक यहां 50 हजार में बेच दिया था, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वही गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया, इस दौरान चोरी में उपयुक्त अपराधियों के एक कार एक बाइक व मोबाइल को भी बरामद किया है।
बाइट— आशीष भारती एसएसपी गया