पहले कट्टा और अब पिस्टल के साथ अपराधी अपना रौब दिखाते अपने साइट पर नजर आ रहे हैं।
पहले कट्टा और अब पिस्टल के साथ अपराधी अपना रौब दिखाते अपने साइट पर नजर आ रहे हैं।
:- इन दिनों जिस तरह पटना में अपराध बेकाबू हो चुका है अपराधी बड़े-बड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं तो वही इन सभी के बीच छोटे-मोटे अपराधी भी अपना रौब दिखाने के लिए अपने साइट पर कट्टा और पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं हालांकि बीते दिनों जक्कनपुर थाना अंतर्गत प्रिंस नामक लड़का कट्टा लहराते हुए नजर आया हालांकि महज 24 घंटे के अंदर व गिरफ्तार भी हो गया तो इधर दानापुर से एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें यह व्यक्ति हाथ में पिक्चर लहराते नजर आ रहा है, अगर इसके साइट पर देखा जाए तो सुशांतो राय उर्फ मोनू सरकार के नाम से यह व्यक्ति अपने सोशल साइट पर अपना यह वीडियो डाला जो कि बाद में वायरल हो गया अब देखना यह होगा कि पटना पुलिस इस अपराधी को कब तक गिरफ्तार करती है इन दिनों अपना बोलबाला बनाने के लिए या यू कहे तो अपना रौब बनाने के लिए इन अपराधियों के द्वारा अपने ही सोशल साइट पर असलहों के साथ वीडियो काफी वायरल होता दिख रहा है।