पटना में भीषण ठंड के चलते सभी स्कूल 7 जनवरी तक बंद, DM ने जारी किया आदेश

PATNA : राजधानी पटना में भीषण ठंड का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी दिखने लगा है. इसी कड़ी में पटना जिला प्रशासन ने स्कूली छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। अब 10 वीं तक के कक्षाओं को 7 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। बता दें की इसके पहले जिले सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 8 वीं तक के कक्षाओं को बंद करने का आदेश दिया गया था।
बता दें कि पटना में कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं शीतलहर के चलते ठंड और भीषण होती जा रही है. नए साल का आगमन कोहरा और गलन वाली सर्दी के साथ हुआ है. वहीं शीतलहर का प्रकोप भी जारी है. बीते सोमवार को डीएम ने केवल कक्षा 8 तक के क्लास को बंद करने का निर्देश दिया था. लेकिन अब ठंड बढ़ने के चलते 10वीं तक के बच्चों के भी क्लास को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश 7 जनवरी तक लागू रहेगा.
मौसमविदों के मुताबिक मध्य भारत में बने प्रतिचक्रवात और दो तरफा हवा के कारण मौसम में बदलाव होने से ठंड और कोहरा बढ़ा है। नमी युक्त बर्फीली हवा के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरा है। गया, औरंगाबाद, सीवान, पटना, नवादा, शेखपुरा, बांका, सबौर, खगड़िया, सहरसा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, किशनगंज का तापमान 10 डिग्री के नीचे रहा।