Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति

डबल इंजन सरकार छात्रों -युवाओं के साथ धोखेबाजी मुकदमेबाजी और जुमलेबाजी करके हक और अधिकार को छीन रही है- एजाज अहमद

डबल इंजन सरकार छात्रों -युवाओं के साथ धोखेबाजी मुकदमेबाजी और जुमलेबाजी करके हक और अधिकार को छीन रही है- एजाज अहमद

पटना :- बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्पों के साथ राजद एवं महागठबंधन युवाओं के हक अधिकार और सम्मान के लिए संघर्ष और आंदोलन करनेवाले के साथ खडे रहने और समर्थन देने का फैसला लिया है।

इन्होंने ने कहा कि डबल इंजन की सरकार छात्रों -युवाओं के साथ धोखेबाजी, मुकदमेबाजी और जुमलेबाजी करके इनका शोषण कर, इनके साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रही है। इसके कारण डबल इंजन सरकार के खिलाफ छात्रों- युवाओं और किसानों का गुस्सा सड़कों पर दिख रहा है,लेकिन फिर भी केंद्र और राज्य सरकार इस तरह की अन्यायपूर्ण व्यवहार को रोकने के बजाय आंदोलनकारी छात्रों और युवाओं को डराने के लिए मुकदमेबाजी और झूठे एफआईआर का सहारा लेकर आक्रोश को दबाना चाहती है, जब बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है तो लोगों के अंदर जो भूख की तपिश है, वह अब स्पष्ट रूप से दिखने लगी है, जिसका परिणाम है कि अब स्वतःस्फूर्त हीछात्र ,नौजवान ,किसान ,मजदूर सड़कों पर उतर कर सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे है, तो इसको दबाने के लिए पुलिसिया दमन और झूठे मुकदमों का सहारा लेकर सरकार सच्चाई से आंखें मोड रही है।और सरकार की ऐसी नीतियों से आक्रोश और बढ़ रहा है, क्योंकि सच्चाई स्वीकार नहीं करने वाली सरकार से अब जनता सवाल की जगह सड़कों पर उतर कर जवाब मांग रही है।
एजाज ने आगे कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर बिहार बंद को समर्थन देकर डबल इंजन सरकार को स्पष्ट संदेश दिया है कि छात्रों और युवाओं के साथ हो रही हकमारी तथा उनके रोजगार और नौकरी के जुमलेबाजी को महागठबंधन बर्दाश्त नहीं करेगा। और इसके खिलाफ सड़कों पर उतर कर छात्रों युवाओं के कल 28 जनवरी 2022 को आहूत बिहार बंद को पूर्ण समर्थन देकर स्पष्ट संकेत दिया कि छात्रों युवाओं के साथ केंद्र और बिहार सरकार हकमारी करना बंद करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *