Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

पटना के गौरीचक में संपत्ति की लालच में देवर ने कर दी भाभी की हत्या, देवर सहित चार आरोपियों गिरफ्तार

PATNA : पटना के गौरीचक थानान्तर्गत ग्राम अजीमचक स्थित गया-पटना फोरलेन के पश्चिमी छोर के किनारे गड्ढे में एक अज्ञात महिला का शव पाया गया, जिसकी पहचान सुनीता देवी उम्र करीब 53 वर्ष पति चंदेश्वर राय सा० अजीमचक थाना गौरीचक जिला पटना के रूप में किया गया। बरामद शव का विधिवत पोस्टमार्टम बाद शव को मृतिका के परिजनों को सौंप दिया गया। तत्पश्चात मृतिका के पुत्र पंकज कुमार पे० चन्देश्वर प्रसाद सा० अजीमचक थाना गौरीचक जिला पटना के लिखित आवेदन के आधार पर गौरीचक थाना दिनांक- 16.12.2022 अज्ञात के दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी, पटना के नेतृत्व एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर, पटना के देखरेख में पु०अ०नि० कृष्णा कुमार, थानाध्यक्ष गौरीचक एवं अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि० अनिल कुमार सिंह, ट्रैकर डॉग एवं एफ०एस०एल० की टीम के साथ एक टीम का गठन किया गया।

तकनीकी अनुसंधान, ट्रैकर डॉग एवं एफ०एस०एल० की टीम के द्वारा अनुसंधान के कम में ग्राम अजीमचक, चंदन हीरो ऑटो मोबाईल के पास स्थित बाउण्ड्री वाल के अन्दर से मृतिका सुनीता देवी के एक पैर का पायल एवं ब्लड का निशान एवं हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा को बरामद किया गया है। शुरूआती अनुसंधान में यह कांड पुरी तरह से एक Blind केश प्रतीत हो रहा था । तत्पश्चात गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना का सफल उद्भेदन किया गया।

एवं कांड में संलिप्त पॉच अपराधकर्मियों में से चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में गिरफ्तार मृतिका के देवर कामेश्वर प्रसाद से पूछताछ करने पर उसने अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर मृतिका के जमीन को हड़पने के नियत से घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया गया है। अनुसंधान के क्रम में यह बात भी सामने आयी है कि मृतिका के पति चंदेश्वर राय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण मृतिका के द्वारा ही सारे संपति का देखभाल किया जाता था। मृतिका के देवर कामेश्वर प्रसाद के द्वारा गलत नियत से संपति हड़पने हेतु अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया। पूर्व से सुनियोजित योजना के तहत बड़े ही शातिराना ढंग से अपराधियों द्वारा हत्या की घटना करने के उपरांत शव को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गयी थी, परन्तु पुलिस टीम द्वारा सटीक अनुसंधान करते हुए अपराधियों की बचने की योजना को विफल कर दिया गया।

इस कांड में गिरफ्तार महेश महतो जो बाउण्ड्री वाल के अंदर गार्ड के रूप रहता था. पूर्व में भी जमुई नगर थाना से हत्या के कांड में जेल जा चुका है। उक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों, गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास एवं गिरोह के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *