भागलपुर SSP को उनके दारोगा और सिपाहीयो ने हड़काया, बोले- ज्यादा हीरो मत बनो।
भागलपुर एसएसपी बाबू राम रविवार रात अचानक कानून व्यवस्था का जायजा लेने जोगसर थाना पहुच गए, वहां उन्होंने अपनी पहचान छुपाते हुए ड्यूटी पर उपस्थित पुलिसकर्मी से अपनी बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही तथा कहा कि मेरी बाईक थाने के बाहर खड़ी थी जिसे किसी ने चुरा लिया है। किसी पुलिस वाले ने उनको नही पहचाना तथा सभी पुलिस वाले उल्टे ही एसएसपी को डाटने लगे कि काहे झूठ बोलते हो तुम्हारी बाईक कहि और चोरी हुई होगी और कह रहे हो थाने के बाहर से चोरी हुई होगी।
जैसे ही इस बात की भनक थानाध्यक्ष अजय अजनबी को लगी वे जल्दी से थाने पहुचे और सभी पुलिसवालों को डांट लगाई।
सोमवार को थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस वालों को एसएसपी ने अपने पास बुलवाकर चेतावनी दी कि आम जनता के साथ इस तरह पेश ना आए, ऐसा करने वालो पर कठोर कार्यवाही होगी।
खबर लिखने तक सभी दोषी पुलिस कर्मी की काउंसेलिंग हो रही थी तथा सूत्रों के अनुसार इसके बात अनुसासनात्मक कारवाही की जाएगी।
कुणाल भगत