Breaking NewsPoliceबांकाबिहारमुंगेर

सावधान अपने बाइक का रखे ख्याल,पुलिस ने धर दबोचे मुंगेर के तीन बाइक चोर।

मुंगेर जिले के शातीर तीन बाइक चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


निभाष कुमार,शंभूगंज(बांका)
शंभूगंज पुलिस ने बाइक चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुरुवार को मुंगेर जिले के टेटिया बंबर थाना निवासी शातीर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनों नीतीश कुमार , मोनू कुमार एवं आशीष कुमार है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार , दारोगा मु शहजाद ने बताया कि दो दिन पूर्व बाजार के एसबीआई शाखा से बाइक चोरी करते नीतीश कुमार पकड़ाया था । फिर नीतीश के निशानदेही पर मोनू कुमार एवं आशीष कुमार को दबोचा गया । बताया कि इसके पहले भी नीतीश कुमार बरियारपुर , सुलतानगंज, फुल्लीडुमर इत्यादि अन्य जगहों से बाइक चोरी कांड में जेल जा चुका है। इस खेल में कुछ स्थानीय शातीर शामिल है। जिसकी तलाश जारी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों चोरों को फुल्लीडुमर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया ।

Related Articles