हाय हो दादा!शादीशुदा एक बच्चे की मां को रिश्ते के दादा लेकर फरार।
एक बच्चे की मां को गांव के ही रिश्ते में लगने वाले नवयुवक दादा ने शादी की नीयत से लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।


फुल्लीडुमर (बांका)
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के उर्दावरी गांव में शादीशुदा 21 वर्षीय एक बच्चे की मां को गांव के ही रिश्ते में लगने वाले नवयुवक दादा ने शादी की नीयत से लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी देते हुए उर्दावरी गांव के कैलाश यादव ने बताया कि उसकी पत्नी 21 वर्षीय वर्षा कुमारी को गांव के ही रिश्ते के दादा श्रीकांत यादव ने बहला फुसलाकर शादी की नीयत से लगभग एक महा पूर्व लेकर फरार हो गया। आगे कैलाश ने बताया कि लगभग एक माह कोलकाता में श्रीकांत यादव मेरी पत्नी एवं 1 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार को रखने के बाद कुछ दिन पूर्व घर आया है एवं मेरी पत्नी को घर में कैद कर रखा है। जब मैं इसका विरोध किया तो श्रीकांत यादव जान मारने की धमकी देने लगा। वहीं, घटना को लेकर कैलाश यादव ने बुधवार को फुल्लीडुमर थाने पर एक आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।



