मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,तारापुर दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन,तीन गिरफ्तार।
गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।


मुंगेर मुफस्सिल थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तारापुर दियारा क्षेत्र से अवैध हथियार निर्माण में लगी एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। इस दौरान पुलिस ने रंगे हाथ तीन अवैध आग्नेयास्त्र निर्माता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण और तैयार हथियार बरामद किए।बरामद सामानों में 7 बेस मशीन, 2 देसी तैयार पिस्तौल,1 अर्द्धनिर्मित देसी पिस्तौल,4 जिंदा कारतूस, 2 ड्रिलिंग मशीन, 3 अर्द्धनिर्मित मैगजीन और 2 तैयार मैगजीन सहित अन्य शस्त्र निर्माण की सामग्री शामिल है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शस्त्र कारीगरों से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर इस अवैध हथियार गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।



