मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फित्र की बधाई।

राजीव रंजन
पटना/-: बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को ईद-उल-फित्र की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के भाई-बहनों को इस पावन अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादतें उनके परिवार, समाज, प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि लाने का कार्य करेंगी।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “ईद का दिन ईनाम का दिन होता है। इस दिन खुदा अपने नेक बंदों को इनाम से नवाजते हैं। मैं दुआ करता हूँ कि खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करे और हमारा जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे।” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारत विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों और मतावलंबियों के बीच सौहार्द्र, प्रेम और सहिष्णुता की मिसाल है। यहाँ सभी लोग एक-दूसरे के पर्व-त्योहारों में शामिल होकर खुशियाँ बाँटते हैं और एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं। इसी एकता और भाईचारे से प्रदेश और देश को मजबूती मिलती है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पर्व समाज में अमन-चैन और भाईचारे को और अधिक मजबूत करेगा।



