Breaking Newsपटनाबिहारमुंगेरराजनीति
Trending
आज बिहार के खजाने का पैसा जनता की भलाई में खर्च किया जा रहा है: ललन सिंह।
मंच को मुंगेर नगर कार्यकारी अध्यक्ष राकेश रंजन कुशवाहा ने भी साझा किया।
मुंगेर,जनता दल यूनाइटेड का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन मुंगेर के ऐतिहासिक नगर भवन के प्रांगण में जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद सह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रवण कुमार मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार , श्रीमती शीला मंडल मंत्री परिवहन विभाग बिहार सरकार, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी पूर्व सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, श्याम रजक पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद कहकशा परवीन, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, सुनील कुमार प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ, राजीव कुमार सिंह विधायक तारापुर मौजूद रहे । सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन बाबू ने बड़ी संख्या में आये सभी साथियों को अभिनंदन किया , कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की पहले वह मुंगेर के सांसद हैं फिर भारत सरकार के मंत्री, आपने पुनः सदन में भेजा है इस के लिए आप सबों का धन्यवाद ।
2005 से पहले बिहार बदहाल था, एक बीमारू राज्य के रूप में पहचान थी, पहले खजाने का पैसा राजद के एक परिवार में जाता था लेकिन 2005 के बाद जब जनता ने नीतीश कुमार को मौका दिया तो आज बिहार की पहचान परिवर्तित हुई है, आज बिहार के खजाने का पैसा जनता की भलाई में खर्च किया जा रहा है, बिहार के विकाश के लिए एक सोच के साथ नीतीश कुमार जी एक कर्मयोगी की तरह कार्य कर रहें है । बिहार के इतिहास में उनके कार्यों को सवर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा । मंच की व्यवस्था :जिला कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता विमलेंदु राय,मंच संचालन :जिला प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ,धन्यवाद ज्ञापन: प्रदेश महासचिव सौरव निधि ने किया।मंत्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विगत 19 वर्षों से नीतीश कुमार , महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया , जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों के साथ जनता की सेवा में लगे हुए हैं, बाकी दूसरे तथाकथित समाजवादी नेता आज परिवारवादी हो गए हैं। हम सब मंत्रीगण मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कार्य करते हैं एवं समाजवादी सिद्धांतों के अनुसार सभी वर्गों के लिए कार्य करते हैं, वोट की चिंता नहीं करते हैं, आज जो हमें वोट देते हैं उनके घरों में ही बिजली है जो नहीं देते हैं उनके घरों में भी बिजली है, नल का जल है आज बिहार में कोई भेदभाव नहीं है।
सरकार की योजनाएं सभी वर्गों के लिए हैं , 2005 से पहले का बिहार चुनौतियों से भरा हुआ था, आज 2024 का बिहार परिवर्तित हुआ है, आजीविका की चुनौतियां कम हो रही हैं, गांव शहर बन रहा है और यह सब नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है । मंत्री शीला मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि 2005 से पहले की सरकारें बेटियों और महिलाओं को पढ़ना नहीं चाहती थी लेकिन आज विगत 19 वर्षों में बिहार की बेटियां पढ़ भी रही हैं और बिहार के विकास में अपना योगदान भी दे रही है , आज हजारों महिलाएं पुलिस सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, अधिकारी जीविका दीदी अन्य रूप में बिहार के विकास में अपना योगदान दे रही हैं और यह सब नीतीश कुमार जी के महिला सशक्तिकरण के सोच के कारण फलीभूत हुआ है। मुख्यमंत्री जो बोलते हैं वह करते हैं ,इसलिए इस बार “2025 फिर से नीतीश” का नारा कार्यकर्ताओं को दिया।
कुणाल भगत।




