Breaking NewsPoliceजमुईनक्सलबिहारमुंगेर

सनसनी – मुंगेर के तीन तीन लाख के दो ईनामी एवं कुख्यात एवं एक अन्य नक्सली नें पुलिस महानिदेशक बिहार के समक्ष किया आत्म-समर्पण।

दो कुख्यात नारायण कोड़ा (जोनल कमांडर ), बहादुर कोड़ा (सब-जोनल कमांडर ) एवं एक अन्य नक्सली बिनोद कोड़ा उर्फ बिनो कोड़ा ने किया आत्मसमर्पण।


कुणाल भगत
मुंगेर, दिनांक 28.12.2025 को बिहार सरकार द्वारा घोषित तीन-तीन लाख रूपये का ईनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर (जेड०सी०एम०) नारायण कोड़ा पे० स्व० रतु कोड़ा सा० पैसरा थाना लड़ैयाटाड़ जिला मुंगेर एवं सब – जोनल कमांडर (एस0जेड०सी०एम०) बहादुर कोड़ा पे० स्व० चुटर कोड़ा सा० बघेल थाना हवेली खड़गपुर जिला मुंगेर नें पुलिस महानिदेशक बिहार के समक्ष सशस्त्र आत्म-समर्पण किया ।
साथ ही एक अन्य नक्सली बिनोद कोड़ा उर्फ बिनो कोड़ा पे० सोनेलाल कोड़ा सा० शीतला कोड़ासी थाना कजरा जिला लखीसराय ने भी आत्म-समर्पण किया ।

बरामदगी :-
02 1. 5.56 एम0एम0 इन्शास राईफल 2. 7.62 एम0एम0 एस०एल०आर० राईफल 3. 5.56 एम0एम0 का जिन्दा कारतूस 4. 7.62 एम0एम0 का जिन्दा कारतूस 5. वॉकी-टॉकी
6. चार्जर – 09
10 04 150 चक्र —353 चक्र
कुल 503 चक्र गोली
उल्लेखनीय है कि नक्सली नारायण कोड़ा वर्ष 2021 में लड़ैयाटॉड़ थाना क्षेत्र के सखौल के जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों एवं पुलिस बल (एस0टी0एफ0 ) के बीच मुठभेड़ की घटना, वर्ष 2021 में पीरीबाजार थाना क्षेत्र के श्री भागवत प्रसाद सा० – चौकड़ा थाना – पीरीबजार जिला – लखीसराय के घर पर नक्सलियों के द्वारा गोलीबारी करने तथा उनके पुत्र दीपक कुमार का अपहरण कर ले जाने की घटना, वर्ष 2018 में जमुई जिले के बरहट थानान्तर्गत एस०एस० बी० जवान सिकंदर यादव को नक्सलियों द्वारा उनके घर पर हमला कर हत्या की घटना, वर्ष 2020 में मुंगेर जिला के जटातरी गाँव के अरूण राय तथा बघेल गाँव के बृजलाल टुडु को नक्सलियों के द्वारा गला रेत कर हत्या की घटना, वर्ष 2020 में लखीसराय जिला के श्रृंगीऋषि मंदिर के पुजारी नीरज झा को नक्सलियों के द्वारा एक करोड़ फिरौती हेतु अपहरण कर लिया गया था, फिरौती नहीं मिलने पर पुजारी की हत्या की घटना एवं अन्य कई नक्सली घटनाओं में शामिल था ।

नक्सली बहादुर कोड़ा वर्ष 2020 में लखीसराय जिला के श्रृंगीऋषि मंदिर के पुजारी नीरज झा को नक्सलियों के द्वारा एक करोड़ फिरौती हेतु अपहरण कर लिया गया था, फिरौती नहीं मिलने पर पुजारी की हत्या की घटना, वर्ष 2020 में लखीसराय जिला के भलुई पंचायत के मुखिया सह जदयू नेता गणेष रजक, मुखिया के भगीना रविन्द्र रजक, मुखिया के मुंषी अर्जुन यादव एवं राजेन्द्र यादव को फिरौती हेतु नक्सलियों के द्वारा अपहरण की घटना, वर्ष 2020 में मुंगेर जिला के जटातरी गाँव के अरूण राय तथा बघेल गाँव के बृजलाल टुडु को नक्सलियों के द्वारा गला रेत कर हत्या की घटना, वर्ष 2019 में मुंगेर जिला के लडैयाटांड थानान्तर्गत अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष दिनेश कोड़ा को गला रेत कर हत्या की घटना एवं अन्य कई नक्सली घटनाओं में शामिल था ।
• नारायण कोड़ा कोड़ा का आपराधिक इतिहास :-
1.
धरहरा-10/14 दि0-21.01.14 धारा 147/148/149/353/121/122/307 भा0द0वि0, 27 आर्म्स एक्ट 3/4 विपदा अधिo, 18/20/22/23 यु०ए० पी०ए० एक्ट ।
2. लडैयाटांड थाना कांड सं0 36/ 19 दिनांक 03.03.19 धारा 25 ( 1 – बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट तथा 18 / 20/22/23 यू0ए0पी0 एक्ट | खड़गपुर
(शामपुर)
थाना
सं०-
कांड 201/20, दिनांक – 10.08.20, धारा-147/148/149/120 (बी)/121 (ए)/124 (ए)/307 भा0द0वि0, 27 आर्म्स एक्ट तथा 10 / 13 / 16 / 20 / 21 यु. ए. पी. एक्ट ।
खड़गपुर (शामपुर) थाना कांड सं0-233 / 20, दिनांक 04.09.20, धारा-147/148/149/120 (बी)/121(ए)/124 (ए) भा0द0वि0, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 27 आर्म्स एक्ट तथा 10 / 13 / 16 / 20 / 21 यु.ए.पी. एक्ट, 25(1बी)/26 आर्म्स एक्ट तथा 10 / 13 / 16 / 18 / 20 / 21 यू.ए.पी. एक्ट ।
कजरा थाना कांड सं० 98/20 दिनांक 28.09.20 धारा-121 /120 (बी) / 34 भा० द०वि० एवं 25 (1-एए)/25 (1-बी) ए/26 (1) (2) / 35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 वि०पदा अधि0 16/17/18/20/23 यू0ए0पी0 एक्ट । पिता का नाम नहीं है ।
7. बरियारपुर थाना कांड सं0-92 / 21 दिनांक 05.08.21 धारा-121ए / 120बी भा0द0वि0 एवं 25 ( 1 – बी) ए / 26, पद्ध 35 आर्म्स एक्ट तथा 18बी/19/20 यू0ए0पी0 एक्ट ।
8 कजरा
9. थाना कांड 79/21
26.08.21
सं० दिनांक धारा- 147 /148/341/323/ 307/427/436 / 385 / 387 / 120 (बी) भा0द0वि0 एवं 16 / 17 / 18 यू0ए0पी0 एक्ट | पीरी बजार थाना कांड सं0 133 / 21 दिनांक 01.09.21147/148/149/307/353/121/121ए/124 भा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट तथा 16/17/18/19/20/21/22/23 यू0ए0पी0 एक्ट ।
10. लड़ैयाटॉड़ थाना कांड संख्या – 74 /21, दिनांक – 20.09.21,
धारा-147/148/149/120 (बी)/121ए
/124ए/353/307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 10 / 13 / 16 / 20 यू0पी0ए0 एक्ट ।
11. खड़गपुर थाना कांड सं0-316 / 21, दिनांक – 28.09.21, धारा-171 (सी) / 506 भा0द0वि0 एवं 13/16/18/20 यू. ए. पी. एक्ट ।
12. बरहट थाना कांड सं0 13 / 21 दिनांक 14.10.21 धारा-147/148/149/121/121ए / 120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट तथा 4 / 5 वि०पदा०अधि0 1908 तथां उप 16/17/18/19/20 यू0ए0पी0 एक्ट । 13. लयाटॉड़ थाना कांड संख्या-85 / 21, दिनांक – 19.10.21, धारा-121ए / 122 / 506 भा० द०वि०
16/17/18/19/20/21/ 22 यू०पी०ए० एक्ट ।
एवं
14. पीरीबाजार थाना कांड सं0 162 / 21, दिनांक- 24.10.21 धारा 147/148/149/448 / 364 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 16/18/20 / 23 यू0ए0पी0 एक्ट ।
15. पीरीबाजार थाना कांड सं0-163 / 21, दि0-24.10.21, धारा-147 /148/149/307/333 / 353 भा० द०वि०, 25 (1-ए)/26/27 आर्म्स एक्ट, 3/4/ 5 वि0पदा0अधि0 एवं 16 / 18 / 20 / 23 यू0ए0पी0 एक्ट ।
16. लड़ैयाटांड़ थाना कांड संख्या – 101 / 21, दिनांक- 24.12.21, धारा 147/148/149/121ए/124ए/342 / 302/506 भा0द0वि0 एवं 16/17/18/19/20/21/ 22 यू०पी०ए० एक्ट ।
17. चानन थाना कांड सं0 13 / 22 दिनांक 26.01.22 धारा 361ए / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 16/18/20 यू0ए0पी0 एक्ट |
18. लड़ैयाटॉड़ थाना कांड संख्या-33 / 22, दिनांक- 24.05.22, धारा 147/148/149/121ए / 122 भा0द0वि० एवं 25(1-बी) ए/26 (ए)/35 आर्म्स एक्ट एवं 16/17/18/19/20/21 / 22 यू०पी०ए० एक्ट ।
19. बरियारपुर थाना कांड सं0 81 / 22 दिनांक 28.05.22 धारा 121ए / 120बी / भा0द0वि0 एवं 18 (बी- 1)/19/20 यू0ए0पी0 एक्ट
20. लड़ैयाटांड़ थाना कांड संख्या-39 / 22, दिनांक- 27.06.22, धारा-147/148/149/121ए / 122 भा0द0वि० एवं 25(1-बी)ए/26(2)/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 16 /17/18/19/20/21/22 यू०पी०ए० एक्ट |
21. कजरा थाना कांड सं0 88 / 22 दिनांक 13.07.22 धारा 3/4 वि०प० अधि0 एवं 16 / 17/18/19/20/ 21/22 यू0ए0पी0 एक्ट |
22. धरहरा-124/22, दि0-13.07.22 धारा
147/148/149/121ए / 122 भा0द0वि0, 3/4/5 वि०पदा अधि० एवं
16/17/18/19/20/21/22 यु०ए०पी०ए० एक्ट ।
23. हवेली खड़गपुर थाना कांड संख्या – 148 / 25 दिनांक 06.07.25 धारा-191 (2/3)/190/132/109/61(2) भा० न्याय संहिता एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 16 / 18/19/20 यू0ए0पी0 एक्ट ।
24. थाना काण्ड सं0 55 / 23 दि० 10.09.2013 धारा 147/148/149/121 (ए)/122 भा.द.वि. तथा 3/4/5 विपदा अधि0 एवं 16/17/18/19/20/21/ 22 यू.ए.पी. एक्ट ।
• बहादुर कोड़ा कोड़ा का आपराधिक इतिहास :-
1. लक्ष्मीपुर थाना – 180/08 दि० 13.11.08 धारा 147/148/149/341/323/324/ 452 / 307 / 302 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट 17 सी०एल०ए० एक्ट्
2. चन्द्रमंडी – 25 / 13, दि0-09.03.13
धारा-395/412/307/353/121/121 (ए) भा० द०वि० एवं 25 (1-बी0)
147/148/149/341/342/323/504/506/427/435/364/386
26/35/27 आर्म्स एक्ट एवं 16 / 12 / 20 यू0ए0पी0 एक्ट |
3. जमुई 67/14 दि० 14.03.14 धारा
भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 16 / 17/18/19/20 यू0ए0पी0 एक्ट् ।
4. पीरीबाजार थाना कांड सं0 83 / 19 दिनांक 18.07.19 धारा 147/148/149/307 / 353 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिo, एवं धारा-16/17/18/20/23यू0ए0पी0 एक्ट-1967
पीरीबाजार थाना कांड सं0 115/19 दिनांक 14.10.19 धारा 147/148/149/353/307 / 120बी
भा० द०वि० एवं 25 (1-बी) ए / /26/27/35 आर्म्स एक्ट तथा 16 / 18 / 20 यू0ए0पी0 एक्ट
पीरीबाजार थाना कांड सं0 69/20, दिनांक – 15.06.20, धारा-16/18/20 / 23 यू0ए0पी0 एक्ट एवं 4 / 5 विस्फोटक पदार्थ अधि० ।
8.
खड़गपुर
9.
थाना
कांड
201/20,
(शामपुर) सं0- दिनांक- 10.08.20, धारा-147/148/149/120 (बी)/121 (ए)/124 (ए) / 307 भा0द0वि0, 27 आर्म्स एक्ट तथा 10 / 13 / 16 / 20 / 21 यु.ए.पी. एक्ट
खड़गपुर (शामपुर) थाना कांड सं0-233 / 20, दिनांक- 04.09.20, धारा 147/148/149/120 (बी)/121 (ए)/124 (ए) भा० द०वि०, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 27 आर्म्स एक्ट तथा 10 / 13 / 16 / 20 / 21 यु.ए.पी. एक्ट, 25 (1बी)/26 आर्म्स एक्ट तथा 10 / 13 / 16 / 18 / 20 / 21 यू.ए.पी. एक्ट
10. कजरा थाना कांड सं० 98/20 दिनांक 28.09.20 धारा-121 / 120 (बी) / 34 भा० द०वि०
एवं
25 (1-एए)/25 (1-बी) ए/26 (1) (2) / 35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 वि०पदा अधि0 16/17/18/20/23 यू0ए0पी0 एक्ट । 11. लडैयाटांड थाना कांड सं0 40 / 20 दिनांक 19.10.20 धारा 147/148/149/342/307/121/122/124/353 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/ 5 विपदा अधि0 एवं 16/17/18/19/20/21/22 यू0ए0पी0 एक्ट । 12. खैरा थाना कांड सं0 474 / 20 दिनांक 07.11.20 धारा 147/148/149/353/307/121/121/122/122/ 120बी भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए / 26 / 27 आर्म्स एक्ट तथा 16/17/18/19/20/21/22 यू0ए0पी0 एक्ट ।
13. लडैयाटांड थाना कांड सं0 09/21 दिनांक 09.02.21 धारा-147/148/149/121/122 भा0द0वि0 3/4/5 विपदा अधि0 एवं 16/17/18/19/20/21/ 22 यू0ए0पी0 एक्ट ।
14. बरियारपुर थाना कांड सं0-92 / 21 दिनांक 05.08.21 धारा-121ए / 120बी भा0द0वि0 एवं 25 ( 1 – बी) ए / 26, पद्ध 35 आर्म्स एक्ट तथा 18बी / 19 / 20 यू0ए0पी0 एक्ट ।
15. कजरा थाना कांड सं०79/21 दिनांक
26.08.21धारा- 147/148
/341/323/307/427/436/
385/387 / 120 (बी) भा0द0वि0 एवं 16/17 / 18 यू0ए0पी0 एक्ट । 16. पीरी बजार थाना कांड सं0 133 / 21 दिनांक 01.09.21 147/148/149/ 307/353/121/121ए / 124 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26/ 27 / 35 आर्म्स एक्ट तथा 16/17/18/19/20/21/22/ 23 यू0ए0पी0 एक्ट । धारा-147/148/149/120 (बी)/121ए
17. लड़ैयाटांड़ थाना कांड संख्या – 74 /21, दिनांक – 20.09.21,
/124ए/353/307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 10 / 13 / 16 / 20 यू0पी0ए0 एक्ट
18. खड़गपुर थाना कांड सं0-316 / 21, दिनांक-28.09.21, धारा-171 (सी) / 506 भा0द0वि0 एवं 13 / 16 / 18 / 20 यू. ए. पी. एक्ट ।
19. पीरीबाजार थाना कांड सं0 162 / 21, दिनांक- 24.10.21 धारा 147/148/149/448 / 364 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 16/18/20/23 यू0ए0पी0 एक्ट ।
20. पीरीबाजार थाना कांड सं0-163 / 21, दिनांक- 24.10.21, धारा 147/148/149/307/333 / भा0द0वि० एवं 25 (1-ए/26/27 आर्म्स एक्ट एवं 3/4/ 5 वि0पद0अधि0 एवं 16 / 18 / 20 / 23 यू0ए0पी0 एक्ट ।
21. बरियारपुर थाना कांड सं0 81 / 22 दिनांक 28.05.22 धारा 121ए / 120बी / भा0द0वि0 एवं 18 ( बी-1)/19/20 यू0ए0पी0 एक्ट
22. धरहरा – 124 / 22, दि०-13.07.22 धारा 147/148/149/121ए / 122 भा0द0वि0, 3/4/ 5 वि०पदा अधि० एवं 16/17/18/19/20/21/22 यु०ए०पी०ए० एक्ट ।
23. खड़गपुर (शामपुर) थाना कांड सं0-366 / 22, दिनांक-27.07.22, धारा 147/148/149/307 भा0द0वि0 एवं 27 शस्त्र अधिनियम परिवर्तित धारा 147/148/149/307 भा0द0वि0, 27 शस्त्र अधिनियम एवं 16 / 18 / 20 / 21 यू.ए. पी. एक्ट ।
24. कजरा थाना कांड सं0 88 / 22 दिनांक 13.07.22 धारा 3/4 वि०प० अधि0 एवं 16/17/18/19/20/ 21 / 22 यू0ए0पी0 एक्ट |
25. हवेली खड़गपुर थाना कांड संख्या – 148 / 25 दिनांक 06.07.25 धारा-191 (2/3)/190/132/109/61(2) भा० न्याय संहिता एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 16 / 18/19/20 यू0ए0पी0 एक्ट ।
बिनोद उर्फ बिनो कोड़ा कोड़ा का आपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है:-
1.
पिरीबाजार थाना कांड सं0-133 / 21, दि० – 01.09.21, धारा 147, 148, 149, 307, 353,121, 121 (ए), 124 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26/27/ 35 आर्म्स एक्ट तथा 16/17 /18/19/20/21/ 22 / 23 यू0ए0पी0 एक्ट ।
इन्होंने बिहार एस0टी0एफ0, जिला पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों द्वारा लगातार अभियान एवं दबाव के कारण उक्त तीनों नक्सलियों नें पुलिस महानिदेशक, बिहार के समक्ष आत्मसमर्पण किया ।
नक्सली नारायण कोड़ा एवं बहादुर कोड़ा पिछले 15 वर्षों से फरार थें, एवं इसके विरूद्ध लखीसराय, जमुई एवं मुंगेर जिला के विभिन्न थानों में 23 से अधिक नक्सल कांड दर्ज है। • आत्मसमर्पण – सह – पुनर्वास योजना के तहत लाभ दिलाने हतु अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles