Breaking Newsमुंगेर

पृथ्वी के तीन रत्न जल, अन्न और सुभाषितानि – एचएस कालेज में विचार गोष्ठी और किया गया पौधरोपण।

मनोज खिरहरी
हवेली खड़गपुर/- नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विनोद कुमार ने किया। एनसीसी के कैडेट्स के अलावे कई छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने पर्यावरण, प्रदूषण, भूमि एवं जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन आदि कई मौलिक विषयों पर गहराई से अपने विचार रखे। इस मौके पर प्राचार्य डा. विनोद कुमार ने खेतों में कीटनाशकों के प्रयोग को जहां हानिकारक बताया वहीं डा. देवेंद्र प्रसाद राम ने प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 1 वर्ष में एक पौधा लगाने की सलाह दी। एनसीसी के सीनियर कैडेट प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पृथ्वी पर तीन ही वास्तविक रत्न है जिनमें जल, अन्न और सुभाषितानि। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रियंवदा शर्मा, डा. कुंदन कुमारी, कोमल रश्मि, डा. शंभू पासवान, सर्वजीत पाल, डा. सुदर्शन कुमार, डा. राहुल देव, डा.राहुल कुमार गुप्ता आदि प्राध्यापक शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन के उपरांत प्राचार्य, प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी आकाशदीप और अमरदीप तथा एनसीसी कैडेट्स एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने पौधरोपण किया। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles