

न्यूज डेस्क
पटना,जब बिहार चुनाव चल रहा था तो अमित साह अपने चुनावी रैलियों में दो जगह’बड़ा आदमी’बनाएंगे बोलकर वहां के विधानसभा मतदाताओं की धड़कने बढ़ा दी थी।मतदाता बड़ा आदमी बनाने का मतलब समझ कर खूब मत भी दिए।जी हां,केंद्रीय गृह मंत्री ने दो जगह दोनों उपमुख्यमंत्रीयो के विधानसभा क्षेत्र में वहां की जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि आप इनको जीताकर भेजिए प्रधानमंत्री मोदी इनको बड़ा आदमी बनाएंगे। अमित साह ने यह बात उपमुख्यमंत्री एवं बिहार भाजपा के सबसे टॉप नेता सम्राट चौधरी और विजय सिंहा दिनों के लिए बोले थे।उसके जाने बाद दोनों क्षेत्र की जनता ने भी भारी मतों से दोनों उपमुख्यमंत्रीयो को जीता कर पटना भेजा।अब वहां की जनता सोच रही है बड़ा आदमी वाला मैसेज कब डिकोड होगा।
तो लीजिए बिहार जनमत के दर्शनों को बता दे कि हमारे पास सूत्रों से पता चला है कि भाजपा के स्ट्रांग नेता सम्राट चौधरी को भाजपा, विधानमंडल दल का नेता बना रही है यानि बिहार भाजपा का सर्वमान्य नेता ‘सम्राट चौधरी’बने रहेंगे और पुनः उन्हें उपमुख्यमंत्री भी बनाया जाएगा। वहीं सूत्रों के अनुसार विजय सिंहा को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है और फिर किसी राजपूत समुदाय या फिर किसी दलित समुदाय के नेता को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।अभी ये सिर्फ सूत्रों से खबर आ रही है असली बात तो बस १ या २ दिनों में साफ हो जाएगा। पर लगभग सभी मीडिया रिपोर्ट भी उपरोक्त बाते ही बता रही है,परंतु भाजपा अंतिम समय में चौंकाने वाला फैसला लेकर लोगो को भी अचंभित कर देती रही है। परंतु सम्राट चौधरी का उपमुख्यमंत्री बनना लगभग सभी मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा हैं और यह तय भी है।



