ऑपरेशन सिंदूर ने बता दिया अब भारत बदल गया हैं, विदेशी मीडिया भी हतप्रभ।
विदेशी रक्षा अनुसंधान संस्थानों की रिपोर्ट बता रहीं थी कि भारत अपने खतरों से निपटने की बहुत ही सटीक तैयारी कर रहा है और किसी भी आपात स्थिति में वह पीछे नहीं हटेगा लेकिन इस रिपोर्ट पर ऑपरेशन सिंदूर ने मुहर लगा दी।

कुणाल भगत।
जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए तब से विदेशी मीडिया में हलचल तो थी पर ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया कि वह हलचल सही थी,यानी यूं कहे कि भारत बहुत ही आत्मविश्वास से सभी मोर्चे पर आगे बढ़ रहा था। विदेशी रक्षा अनुसंधान संस्थानों की रिपोर्ट बता रहीं थी कि भारत अपने खतरों से निपटने की बहुत ही सटीक तैयारी कर रहा है और किसी भी आपात स्थिति में वह पीछे नहीं हटेगा लेकिन इस रिपोर्ट पर ऑपरेशन सिंदूर ने मुहर लगा दी। पाकिस्तान की भद्द पीटी ही पीटी लेकिन भारत की असली शक्ति से भी पूरे विश्व को परिचय हो गया। विदेशी मीडिया संस्थानों में इस बात को लेकर फिर हलचल मच गई है। ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता ने विदेशों में ऐसा डर पैदा किया कि विदेशी मीडिया उसे पचा ही नहीं पा रहे है। लगभग सभी विदेशी मीडिया संस्थानों ने इस बात को घुमा फिरा कर दूसरा सुर अलापना चालू कर दिया कि न्यूक्लियर युद्ध के डर से दोनों देश पीछे हटे पर अब सच सबके सामने है,कितना भी इस बात को छुपाया जाए लेकिन भारत की हरेक मोर्चे पर उत्कृष्टता किसी से नहीं छुपी। सभी भारत के रणनीति या जवाब देने के बदले तरीके से ऐसे भौचक है जैसे उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि भारत एक ऐसे दुश्मन की सारी हेकड़ी निकाल दी जो युद्ध जितने के लिए कोई नियम नहीं मानता और झूठ पे ही उसकी बुनियाद टिकी है। अब देखना ये है कि कब विदेशी मीडिया इस सच को मानने के लिए तैयार होते है कि अब का भारत विकसित भारत बन चुका है। अब भारत की सरकार उसके प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए किसी हद तक जा सकती है और जवाब भी देती है वो भी अपने शर्तों पर।