Breaking NewsElectionPatnaबिहार

अब कर ले पेंडिग सरकारी कार्य, हट गई आचार संहिता।

पटना/- बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हमने राज्यपाल को 243 निर्वाचित विधायकों की सूची उपलब्ध करा दी है। इसके साथ ही सूबे में आदर्श आचार संहिता अब समाप्त हो गई है। आगे की कार्रवाई के बारे में राज्यपाल कार्यालय द्वारा सूचित किया जाएगा।
आपको बताते चले कि सोमवार को सुबह 11:30 बजे नीतीश सरकार की अंतिम मंत्री परिषद की बैठक होगी।मंत्री परिषद की बैठक में मौजूदा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश होगी इसके बाद कल ही नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे। एनडीए के सभी पांच घटक दलों की विधायक दल की बैठक में अपना-अपना नेता चुनेंगे।इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा।जिसके नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

Related Articles