वैश्य चेतना समिति द्वारा नवनिर्वाचित वैश्य विधायकों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित।

कुणाल भगत
पटना/- वैश्य चेतना समिति के तत्वावधान में बुधवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित वैश्य विधायकों को सम्मानित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मान-पत्र एवं अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया गया।


कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वैश्य समाज की विभिन्न उपजातियों—तैली, कानू, बढ़ई, लोहार, कुम्हार, ताँती आदि—को एकजुट होकर वैश्य नाम से संगठित रहना होगा। साथ ही सभी प्रतिनिधियों ने वैश्य आयोग के गठन की मांग को जोरदार समर्थन दिया ताकि समाज की पहचान, अधिकार और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य चेतना समिति के अध्यक्ष इं० सुन्दर साहू ने की। उन्होंने कहा, “समिति सरकार से मांग करती है कि शीघ्र वैश्य आयोग का गठन किया जाए। यदि सवर्ण आयोग बनाकर सवर्णों को 10% आरक्षण दिया जा सकता है, तो वैश्य समाज को परिभाषित कर आयोग का गठन क्यों नहीं किया जा सकता? सरकार स्पष्ट करे कि क्या मात्र 2.31% अल्पसंख्यक उपजातियाँ ही वैश्य मानी जाएंगी, या फिर तेली, कानू, बढ़ई, लोहार, ताँती, कुम्हार जैसी बहुसंख्यक उपजातियाँ भी वैश्य समाज का अभिन्न हिस्सा हैं?”
उन्होंने केंद्रीय जनगणना आयोग से भी मांग की कि सभी उपजातियों की गणना एक ही श्रेणी—वैश्य—के रूप में की जाए, ताकि समाज की वास्तविक स्थिति सामने आ सके।
समारोह में सम्मानित होने वाले वैश्य गौरवों में पूर्व राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद, भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, आपदा प्रबंधन मंत्री श्री नारायण प्रसाद, पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्री श्री अरुण शंकर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, तथा कई विधायक शामिल थे। इनमें मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद, दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया, चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, मोरवा विधायक रणविजय साहू, छपरा विधायक छोटी कुमारी, बख्तियारपुर विधायक अरुण साह, बलिरामपुर विधायक संगीता देवी, शिवहर विधायक श्वेता गुप्ता, संदेश विधायक राधाचरण साह, मुँगेर विधायक कुमार प्रणय, कुम्हरार विधायक संजय गुप्ता और सुगौली विधायक बब्लू गुप्ता प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का संयोजन पवन कुमार (आर्किटेक्ट) ने किया। मंच संचालन संतोष कुमार भारती एवं शिव कुमार ‘स्पन्दन’ ने संयुक्त रूप से संभाला। समारोह का समापन वैश्य समाज की एकता, संगठन और अधिकारों की रक्षा की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ।



