बाढ़ प्रभावितों तक पहुँची “पहचान लाइव फ़ाउंडेशन” की राहत टीम।
आप भी कर सकते है मदद:पहचान लाइव फ़ाउंडेशन, मुंगेर, बिहार 📱9594036344.

मुंगेर ज़िले में गंगा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण सैकड़ों मज़दूर और दर्जनों परिवार टापुओं पर फँसे हुए हैं। ऐसे कठिन समय में “पहचान लाइव फ़ाउंडेशन” NGO और उनकी सक्रिय टीम ने आगे आकर राहत सामग्री वितरण का कार्य शुरू किया है।
राहत कार्य के अंतर्गत अब तक सैकड़ों प्रभावित परिवारों तक सूखा राशन, खाने-पीने का सामान, स्वच्छता किट, और आवश्यक दवाइयाँ पहुँचाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही महिलाओं और युवतियों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए सैनिटरी किट भी उपलब्ध कराई गई है।
फ़ाउंडेशन की संस्थापिका अफसाना परवीन ने बताया कि अब अगले चरण में प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत दवाइयाँ, ब्लीचिंग पाउडर (स्वच्छता के लिए) तथा पशुपालन एवं पालतू जानवरों के लिए प्लास्टिक से अस्थायी शेल्टर बनाने की सामग्री वितरित करने की तैयारी में है।
“इस आपदा में हमारी प्राथमिकता है कि न केवल लोग बल्कि उनके पशु भी सुरक्षित रह सकें, क्योंकि यह उनकी आजीविका से जुड़ा हुआ है।” – मो. नकी ईमाम, बिहार प्रभारी, पहचान लाइव फ़ाउंडेशन।
फ़ाउंडेशन ने स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से भी अपील की है कि वे आगे आकर इस राहत कार्य में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक प्रभावित परिवारों तक मदद पहुँचाई जा सके।
संपर्क करें:
पहचान लाइव फ़ाउंडेशन, मुंगेर, बिहार
Phone no. 9594036344 / info@pehchaanlivefoundation.org
कुणाल भगत