Breaking NewsPoliceक्राइमपटनाबिहारमुंगेर

एडीजी बिहार ने मुंगेर एसपी सहित जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की।

पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार एडीजी ने बैठक में उपस्थित मुंगेर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।


लालमोहन महाराज।
मुंगेर,अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध अनुसंधान विभाग) बिहार पटना के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुंगेर जिले के कार्यों की समीक्षा की गई. पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार एडीजी ने बैठक में उपस्थित मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ,अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुंगेर अभिषेक आनंद सहित सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस निरीक्षक को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में अनुसंधान कर्ताओं के द्वारा नए आपराधिक कानून के प्रावधानों के अनुरूप लैपटॉप एवं स्मार्टफोन की उपयोगिता की समीक्षा, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों में कंप्यूटर एवं तकनीकी दक्षता बढ़ाने एवं उसका प्रयोग अनुसंधान एवं पुलिसिंग में करने के बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए अपराधिक कानूनों के प्रावधानों के तहत अनुसंधानकर्ता के द्वारा ईसाक्ष्य ऐप पर साक्ष्य संग्रहण की समीक्षा, अंचल पुलिस निरीक्षकों द्वारा तैयार किए जाने वाले दैनिक प्रतिवेदन की समीक्षा ,विधि व्यवस्था एवं पुलिसिंग संबंधित अन्य आवश्यक बिंदुओं की समीक्षा की गई.

Related Articles