खेलमुंगेर

संत मेरी इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर में 14वां वार्षिक तीन दिवसीय खेल आयोजन का हुआ शानदार समापन ।

रेड हाउस बना चैंपियन, ग्रीन हाउस रहा रनर अप।

राजीव रंजन

संग्रामपुर(मुंगेर)- संत मेरी इंग्लिश स्कूल संग्रामपुर के प्रांगण में आयोजित 14वें त्रिदिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन शनिवार को बड़े ही धूमधाम तरीके से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर आगंतुक महानुभावों, अभिभावकों और छात्रों से खचाखच भरा हुआ था। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और अपने भाषण के माध्यम से सभी अतिथियों का हृदय से स्वागत किया। इस महोत्सव में खेलों के महत्व और शारीरिक विकास पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को खेल-कूद के जरिए सक्रिय जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी और मोबाइल फोन के दुष्प्रभावों पर भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि खेल हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार करते हैं, मोटापे से बचाव करते हैं और मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं। तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दौरान विद्यालय में 85 प्रकार के इनडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में किड्स से लेकर सुपर सीनियर वर्ग तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सब-जूनियर वर्ग की 50 मीटर दौड़ में सुकृति क्रिस्कू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सानाक्षी कुमारी और सावन कुमारी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। सब-जूनियर वर्ग की 200 मीटर दौड़ में रवि कुमार विजेता रहे, जबकि अमन राज और निवास कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर छात्रा वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सिमरन कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूजा कुमारी और मौसम कुमारी ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर छात्र वर्ग की 400 मीटर दौड़ में आयुष कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि भगवान कुमार दूसरे स्थान पर रहे। सुपर सीनियर वर्ग में सिया यादव ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और पूनम यादव तथा नैन्सी कुमारी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। सुपर सीनियर छात्र वर्ग में ओवरऑल चैंपियन का खिताब अमियांशु कुमार यादव ने जीता, जबकि छात्राओं में सिया यादव ने इस खिताब को अपने नाम किया। इस खेल महोत्सव में हाउस वाइज प्रतियोगिताओं की बात करें तो रेड हाउस ने 353 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। येलो हाउस ने 348 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि ब्लू हाउस और ग्रीन हाउस क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने चैंपियन रेड हाउस को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की। अंचलाधिकारी नीतिश नंदन ने उपविजेता हाउस को ट्रॉफी दी और एएसआई दिगंबर प्रसाद सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त हाउस को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर, प्रिंसिपल, शिक्षकगण, अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमामय बना दिया। तीन दिनों तक चले इस खेल महोत्सव ने छात्रों में खेल के प्रति जोश और नई ऊर्जा का संचार किया। यह आयोजन बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनके जीवन में अनुशासन और टीमवर्क के महत्व को भी दर्शाता है।

“पहला दिन: खेल भावना का उत्सव”

कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को हुआ था, पहले दिन के आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को चार हाउस—रेड, ब्लू, ग्रीन और येलो में विभाजित किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संग्रामपुर थाना अध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह, विद्यालय की निदेशक रोसमीन के जींस, प्राचार्य जींस के एलोसियस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया था। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की भूमिका को रेखांकित किया था। मशाल प्रज्वलन और ध्वज आरोहण के साथ खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ था। पहले दिन प्रतिस्पर्धा के अंत तक येलो हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 189 अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया था । ग्रीन हाउस 180 अंकों के साथ दूसरे, रेड हाउस 172 अंकों के साथ तीसरे और ब्लू हाउस 160 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा था।

“दूसरा दिन: रोमांच और उत्साह से भरपूर”
वहीं खेल का दूसरा दिन यानि शुक्रवार रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा था। दूसरे दिन 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ के फाइनल मुकाबलों के अलावा सैक रेस, स्लो साइकिल रेस और छोटे बच्चों के लिए बिंदी स्टिक रेस जैसे आयोजन मुख्य आकर्षण रहे। येलो हाउस ने लगातार दूसरी बार अपनी बढ़त बनाए रखी और 270 अंकों के साथ शीर्ष पर रही। रेड हाउस ने 248 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि ब्लू और ग्रीन हाउस क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे थे।

“तीसरा दिन: चैंपियनशिप का फैसला”
तीसरे और अंतिम दिन खेल महोत्सव का समापन शानदार तरीके से हुआ। विभिन्न वर्गों में आयोजित फाइनल मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांचित किया। 85 से अधिक इनडोर और आउटडोर खेलों के फाइनल मुकाबलों में छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और कौशल का प्रदर्शन किया। सब-जूनियर वर्ग 50 मीटर दौड़ में सुकृति क्रिस्कू प्रथम रहीं। सीनियर वर्ग 400 मीटर दौड़ में आयुष कुमार ने शीर्ष स्थान हासिल किया। सुपर सीनियर वर्ग में अमियांशु कुमार यादव और सिया यादव ओवरऑल चैंपियन बने। रेड हाउस ने 353 अंकों के साथ चैंपियनशिप का खिताब अपना नाम किया जबकि येलो हाउस 348 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। गौरतलब करने वाले बात यह रही की खेल के पहले दो दिन तक येलो हाउस शीर्ष पर थी और रेड हाउस दूसरे स्थान पर थी लेकिन खेल के आखिरी दिन रेड हाउस ने शानदार खेल दिखाते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। समापन समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने विजेता रेड हाउस को ट्रॉफी प्रदान की। मुख्य अतिथि ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों को खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्राचार्य और निदेशक ने आयोजन की सफलता के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद केवल शारीरिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क जैसी महत्वपूर्ण योग्यताओं का विकास करता है। संत मेरी इंग्लिश स्कूल का यह वार्षिक खेल महोत्सव छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा। इस आयोजन ने न केवल छात्रों में खेल के प्रति उत्साह और जोश भरा, बल्कि उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण गुणों से भी परिचित कराया। तीन दिनों तक चले इस महोत्सव की स्मृतियां सभी के लिए अविस्मरणीय रहेंगी। इस दिन शिक्षकों और स्टाफ की मेहनत और अनुशासन ने आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles