
वाहन जांच अभियान चलाया गया
करपी|पुलिस अधिक्षक राजीव रंजन के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. प्रखंड क्षेत्र के किंजर थाना के पुलिस थाना गेट के समीप वाहन जाँच अभियान चलाया. इस दौरान दो पहिया चालकों के बीच हड़कम्प मचा रहा. जांच अभियान का नेतृत्व एसआई पवन कुमार कर रहे थे. दोपहिया वाहन के कगज, ड्राइविंग लाइसेंस, इंस्यूरेंस समेत कागजातों चेक किया गया. अधूरे कागज पत्र के साथ यात्रा कर रहे वाहनों को थाना परिसर में लाया गया. जुर्माने की राशि वसूल कर वाहनों को छोड़ दिया गया.