लोडेड देशी कट्टा के साथ दो लूटेरे गिरफ्तार।।
लोडेड देशी कट्टा के साथ दो लूटेरे गिरफ्तार।।
सिकटा दुकान में 25 जनवरी की लूट एवम फायरिंग के आरोप में बेतिया पुलिस का उद्भेदन
बेतिया, पश्चिमी चंपारण सिकटा पुलिस ने कुछ दिन फ्लड ओम साई इंटरप्राइजेज जेनरल स्टोर्स में हुई लूटने व फायरिंग करने के मामले को उजागर करते हुए दो लुटेरों को दो लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वही इसकी जानकारी बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने दी।सिकटा बाजार में 25 जनवरी को रात्री नौ बजे के लगभग ओम साई जेनरल इंटरप्राइजेज स्टोर्स में 25 जनवरी को लूटेरों ने हमला कर लूट का असफल प्रयास किया। तथा भागने के क्रम में कई फायरिंग भी किया जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था। इस मामले का उद्भेदन करने हेतु नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया।
टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के पश्चात और तकनीकी सहयोग का सहारा लेते हुए लक्ष्मीपुर निवासी शिवकुमार साह पिता सुखी साह को एक लोडेड देशी कट्टा व जिंदा एक कारतूस एवं मिश्र टोला निवासी सन्नी आलम पिता आरिफ मियां को एक लोडेड देशी कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गठित टीम में मैनाटाड़ पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव, सिकटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, बलथर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप
राय, तकनीकी शाखा के अनि राजीव कुमार रजक, अरविंद कुमार, प्रशिक्षु अनि अमरजीत कुमार पाठक इत्यादी पुलिस अधिकारी सम्मिलित थे।।