
लखीसराय :- लखीसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के टॉप 10 अपराधी गीता साब उर्फ़ गेंडा स्वामी को एसआईटी की टीम ने बेगूसराय जिले के साम्हो गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया हैं। लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त अपराधी गीता साव उर्फ गेंडा स्वामी अपने ससुराल बेगूसराय जिले के साम्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा पीपर पाॅती आया हुआ है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सहायक पुलिस उपाधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोशन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया एवं साम्हो थाना के सहयोग से गीता साब उर्फ गेंडा स्वामी को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया।
लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया उन्होंने बताया की मेदनी चौकी थाना कांड संख्या 79/19 के वांछित अभियुक्त बाॅसगढा ग्राम निवासी कार्यशव के पुत्र गीता साव उर्फ़ गेंडा स्वामी जो पिछले 4 साल से फरार चल रहा था। इस अभियुक्त के द्वारा बीते वर्ष 2019 में मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के मिल्की ग्राम में सिद्धेश्वर चौधरी के पुत्र दिनेश चौधरी के घर में घुसकर हथियार का भय दिखाकर सभी परिवार के हाथ पैर बांधकर घर में रखे 77000 नगद एवं लगभग 15 भर सोने का जेवर चोरी की थी। पुलिस द्वारा इस कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में लूटी गई जेवर के साथ 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पर यह शातिर अपराधकर्मी जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार पिछले चार वर्षो से लखीसराय पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा था परंतु यह किसी न किसी तरीके से भागने में सफल रहता था।