
बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखड्डा गांव से आगे बाबा स्थान सड़क के समीप मटिहानी थाना की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि गस्ती के दौरान मटिहानी थाना की पुलिस सड़क पर मोटरसाइकिल की जांच कर रही थी। एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। युवक की पहचान उलाव निवासी चानो शर्मा के पुत्र रामबाबू शर्मा के रूप में हुई है। उक्त युवक को जेल भेज दिया गया है।