पटना में करंट की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत, दो लापता बच्चों की तलाश जारी।
पटना के दीदारगंज में पानी से भरे खेत में टूट कर गिरा था बिजली तार, मवेशियों के लिए घास काटने उतरे चार बच्चों में दो की करंट लगने से मौत, दो बच्चों की अब भी हो रही तलाश।
पटना :- पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार पानी भरे खेत में घास काटने के दौरान 4 बच्चे बिजली के तार के संपर्क में आ गए। इस हादसे में दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं। मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र दीदारगंज आरओबी के पास का है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा बिजली विभाग पर फूट पड़ा है। फिलहाल, लापता दोनों बच्चों की तलाश किया जा रही है।
वही, घटना को लेकर बताया गया कि दीदारगंज थाना स्थित आरओबी के नीचे बने खेतों में पानी जमा था। जहां अपने मवेशियों के लिए घास काटने चारों बच्चे उतरे थे। लेकिन बच्चों का ध्यान पानी में गिरे एलटी तार पर नहीं था। इस तार के कारण पानी में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में चारों बच्चे आ गए। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है। जिनके नाम दिलीप और रवि बताए गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार अभी दो बच्चे पानी में उतरे थे। जिनके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। दोनों की तलाश की जा रही है।
इस घटना के लिए लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना था कि अगर समय रहते टूटे बिजली तार को हटा दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता। हादसे के बाद से चारों बच्चों के घर में कोहराम मचा है। वही इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बच्चों की तलाश की जा रही है। मौके पर दो थानों की पुलिस पहुंची हुई है।फिलहाल, लोगों को गुस्से को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है।