
बेगूसराय :- इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है। जहां जिले के फुलवरिया थाने की पुलिस ने छापेमारी करने के दौरान 4 लाख के जाली नोट समेत एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गरिफ्तार युवकी की पहचान मंजर आलम के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने समस्तीपुर जिले से एक महिला कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस दोनों कारोबारियों से पूछताछ कर रही है।
वही, तेघड़ डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के सुजीत होटल के समीप जाली नोट के कुछ कारोबारी जाली नोट समेत आ रहे हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तेघड़ा डीएसपी ने फुलवरिया थाना अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर सुजीत होटल में छापेमारी की, जहां एक युवक एक काले रंग का बैग लेकर भाग रहा था। उसे पकड़ कर फुलवरिया थाना लाया गया। वही जांच की गई तो बैग में लगभग चार लाख रुपये का जाली नोट पाया गया।
जब उससे पूछताछ की गई तब उसने बताया कि समस्तीपुर की रहने वाली एक महिला के पास से उसने जाली नोट लिया था। और उसे फुलवरिया थाना क्षेत्र में कारोबारी के नजदीक पहुंचना था। लेकिन इसी क्रम में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वही, गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने समस्तीपुर के कल्याणपुर आकर महिला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला का नाम शबाना खातून पति मोहम्मद इस्लाम समस्तीपुर जिला कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है।
गिरफ्तार महिला का पति भी आर्म्स एक्ट में समस्तीपुर जेल में बंद है। फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों कारोबारी से पूछताछ की जा रही है।