
पटना :- राजधानी में इन दिनों चोरों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन घर या दुकान में चोरी की घटनाएं सामने आते रहती है। एक बार फिर बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 10 लाख की चोरी की घटना सामने आई है। ताजा मामला पटना के बिहटा थाना क्षेत्र का है जहां भगवतीपुर गांव में एक बंद घर से ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब दस लाख की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने स्टिल बर्तन समेत चावल की बोरी को भी नहीं छोड़ा है। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मामलों पर जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मनोज वर्मा का परिवार पिछले कुछ दिनों से पटना शहर में रह रहा था। उनके गांव के मकान में ताला बंद था। मंगलवार देर रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर करीब दस लाख की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने स्टिल बर्तन समेत चावल की बोरी को भी नहीं छोड़ा है। सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह इस वारदात की जानकारी मनोज वर्मा को दी। वह जब गांव पहुंचे तो उन्होंने बताया कि उनके घर में रखे जेवरात, बर्तन समेत करीब 10 लाख रुपए मूल्य के समान की चोरी हुई है। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
वही, पीड़ित परिवार मनोज वर्मा ने बताया कि सभी परिवार के साथ कुछ दिनों से पटना में रह रहे थे। चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद घर पर पहुंचकर देखा कि घर के सभी कमरे और दरवाजा तोड़ दिया गया । साथ ही जेवरात से भरे गोदरेज को भी तोड़कर करीब दस लाख की जेवरात समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गया। फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवाया है।