पटना में दिनदहाड़े बाइक सवार से 5 लाख की लूट, घटना सीसीटीवी में कैद।

पटना :- बिहार में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि रात के अंधेरे तो छोड़िए दिन के उजालों में भी लोग असुरक्षित हैं। राज्य में बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े लूट पाट की घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र का है। जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने बाइक सवार से पांच लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुशार, तेज रफ्तार एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सौरभ कुमार से पांच लाख रुपए लूट कर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित सौरभ कुमार टिंबर हाउस में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को अपने कार्यालय के काम को लेकर रूपसपुर इलाके के एसबीआई ब्रांच शाखा से पांच लाख कैश निकालकर दोपहर में कार्यालय की तरफ अपने बाइक से निकला, इसी दौरान बैंक से कुछ दूर आगे आने पर तेज रफ्तार एक काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी उससे पैसे छीनकर फरार हो गए। वहीं इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
वही, पीड़ित सौरभ कुमार ने कहा कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश हेलमेट पहने हुए पीछे से पहंचे और झापटा मारकर पैसे से भरा बैग छीन लिया। इस दौरान उनका बाइक असंतुलित हो गया और वह बाइक से गिर कर जख्मी हो गए। वे उठकर शोर मचाते तबतक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए फरार हो गए। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुट गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।