Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

लखीसराय में हार्डकोर नक्‍सली गोपाल यादव गिरफ्तार, हत्या समेत दर्ज हैं कई कांड।

लखीसराय :- लखीसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है डबल मर्डर समेत नक्सली घटना में शामिल गोपाल यादव को पुलिस ने मननपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट से गिरफ्तार किया। वही गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली पर चानन, कजरा एवं पीरी बाजार थाना में कुल नौ मामले दर्ज हैं। जिसमें चार मामलों में आरोपी गोपाल यादव फरार चल रहा था। इसके अलावा हार्डकोर नक्सली गोपाल यादव पर धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर फायरिंग, बमबारी कर दो जवानों एवं एक यात्री की हत्या कर हथियार लूटने का मामला दर्ज है।

दरअसल, लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने गुप्त सूचना के आलोक में एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में SSB बन्नूबंगीचा, एसटीएफ बसुआचक, नक्सल थाना बन्नूबंगीचा एवं चानन थाना पुलिस शामिल थे। गठित टीम के द्वारा चानन व नक्सल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान बीते मंगलवार के शाम 7:00 बजे मननपुर रेलवे क्रॉसिंग गेट से हार्डकोर नक्सली गोपाल यादव को गिरफ्तार किया।

वही, हार्डकोर नक्सली के खिलाफ बीते बर्ष चानन थाना में 2013 में कुंदर हाल्ट के पास धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन में गोलीबारी एवं पुलिस जवान को जान से मारने और हथियार लूटने का मामला दर्ज था। बीते बर्ष 2017 में नक्सलियों द्वारा लवी के लिए जानकीडिह गंगटिया घाट में जेसीबी मशीन चालक राजेश बिना प्रेशर सिंघो विंद ग्राम भंडार मटर स्थान को गोली मारकर हत्या करने एवं पेट्रोल छिड़ककर जलने का मामला दर्ज था। बीते वर्ष 2019 में मदनपुर बस्ती मुसहरी के पास एलकेबी नहर पर मदन यादव एवं भलूई पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश रजक का चालक छोटू साब को गोली मारकर हत्या करने सहित पीरीबाजार थाना एवं कजरा थाना में कई मामले दर्ज थे। इसकी जानकारी एसपी अभियान मोतीलाल ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *