Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में मवेशी तस्करों ने SHO को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

समस्तीपुर में भैंस चोरों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद को गोली लगने से उनकी मौत हो गई है। घटनास्थल से पुलिस ने कई गोलियां और एक भगवा रंग का गमछा बरामद किया है...


समस्तीपुर :- बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो अब खाकी को ही अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा उदाहरण समस्तीपुर जिले का है। जहां बेखौफ बदमाशों ने मोहनपुर थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव को गोली मार कर हत्या कर दी है। दरअसल, थाना अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने मुखबिरों से मिली सूचना के बाद पशु तस्करों को पकड़ने के लिए समस्तीपुर में रेड डाली थी। इस रेड के दौरान पशु तस्करों ने थानाध्यक्ष को गोली मार दी। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में इन दोनों मवेशी चोरी की घटना हो रही थी। मवेशी तस्कर की सूचना पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में शहबाजपुर में रेड करने पहुंचे थे। इस दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है की गोली सर और आंख के बीच लगी है। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है।

इस संबंध में एसपी विनय तिवारी का बताना है कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में लगातार मवेशी चोरी की घटना हो रही थी। इसको लेकर थाना अध्यक्ष नंद किशोर यादव के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में मवेशी तस्कर सक्रिय हैं। इस सूचना पर रेड करने पहुंचे थे। वहां उनके द्वारा एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही एक ट्रक और पिकअप भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर वह उनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए गए थे।

इस दौरान उन पर फायरिंग कर दी गई, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जिसे ईलाज़ के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था जहाँ डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुये पटना के आईजीएमएस रेफर किया गया जहाँ रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई है! उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, वहीं उन्होंने बताया कि यह पूरा पशु तस्कर गिरोह नालंदा जिले का बताया जा रहा है इस मामले में तीन पशु तस्कर को दबोचा गया है उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *