BEGUSARAI : बेगूसराय पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल करने वाला दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल व दो गोलियां बरामद की है। यह जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी कपिलदेव महतो के पुत्र सुमन कुमार एवं संतोष महतो के पुत्र रवि कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार के साथ एक वीडियो वायरल किया गया था।
वही, वायरल विडियो की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष रामनिवास एवं टाइगर मोबाइल के द्वारा 24 घंटे के अंदर दोनों युवकों को एक देशी पिस्टल एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि इस तरह के मामलों पर पुलिस के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा 24 घंटे विशेष निगरानी रखी जा रही है।