BEGUSARAI : बेगूसराय जिले के बरौनी थाना क्षेत्र में गत 22 जुलाई को बहियार में एक ट्रक चालक की गला काटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में बेगूसराय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वही तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। वही पकड़े गए आरोपियों में रतनपुर निवासी वरुण कुमार एवं देवना निवासी मो. हसमत उर्फ टून्ना के नाम शामिल है
मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर को लूटपाट करने के दौरान हत्या कर शव को बरौनी थाना क्षेत्र के देवना के बहियार में फेंक दिया था। यह ब्लाइंड मर्डर पुलिस को सुलझाने में लगातार टेक्निकल अनुसंधान के माध्यम से उस अपराधी तक पहुंचे। जहां पांच अपराधियों ने पहले ट्रक ड्राइवर नरेश कुमार राय की निर्मम तरीके से गले में फंदा डालकर हत्या कर शव को देवना के बहियार में फेंक दिया था।
घटना के संदर्भ में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर बरौनी थाना अंतर्गत बथौली बहियार में फेंक दिया गया था। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव के रहने वाले रामचंद्र राय के 34 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार राय के रूप में हुई थी । बताया जाता है कि, नरेश कुमार राय एक ट्रक ड्राइवर था। जो सामान्य दिनों की तरह ट्रक का माल अनलोड कर टायर रिसोल फैक्ट्री देवना के आगे अपना ट्रक खड़ा कर रात्रि में विश्राम कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त बरूण कुमार भी टायर रिसोल फैक्ट्री का कर्मचारी था। जो मोहम्मद हसमत एवं अपने अन्य अपराध कर्मियों के साथ मिलकर ट्रक को गायब कर उसे डेढ़ लाख में बेचने की योजना बना चुका था। इसी योजना के तहत 23 जुलाई को नरेश कुमार राय के द्वारा टायर रिसोल फैक्ट्री में अपना ट्रक लगाया एवं ट्रक से उतरकर वह दुकान के अंदर मोबाइल से अपनी पत्नी से बात करने के लगा। तभी वरुण कुमार के द्वारा उसके जेब से गाड़ी का चाबी निकाल ली गई। और वह चाभी अन्य अपराध कर्मियों को दे दिया गया।
इसी बीच जब नरेश कुमार राय ने अपने ट्रक के केबिन का बल्ब जला हुआ देखा और केविन पर चढ़कर चिल्लाने लगा। तभी पहचाने जाने के बाद अपराध कर्मियों ने नरेश कुमार को पटक कर रस्सी से गला घोंटकर मार दिया। और ट्रक समेत शव को लेकर भाग गए। एवं रास्ते में बथौली बहियार में गला काट कर शव फेंक दिया। इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।