
PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। मामला राजधानी पटना का है जहां गुप्त सूचना के आधार पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस के द्वारा यूपी से बस में ले जा रहे 40 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। साथ ही बस चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बस चालक ललन यादव, लालबाबू सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि बस यूपी से आ रही थी।
वही, गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से बस में शराब की खेप पटना में डिलीवरी देने जा रही है। जिसके आधार पर पुलिस ने पटना के अनिसाबाद गोलंबर पर चेकिंग अभियान चलाकर बस के अंदर से 40 कार्टन शराब के साथ चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं आगे की जांच की जा रही है। लगातार गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ भी की जा रही है कि कौन-कौन लोग इसमें सम्मिलित हैं। उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है।