पड़ोसियों ने घर में घुसकर पीटा, महिलाओं से किया छेड़छाड़।
पटना।
राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनापुर में एक महिला के घर पड़ोसी परिवार के कई लोग घुस गए। पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिला समेत परिवार के कई लोगों के साथ मारपीट की । इतना ही नहीं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी भी की। पीड़ित महिला नंदनी कुमारी ने गौरीचक थाना में पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि पड़ोस के रहने वाले परिवार से उनका पुराना झगड़ा लड़ाई का मामला कोर्ट में चल रहा है । इसी मामले को लेकर उन लोगों ने अकारण घर में घुसकर मारपीट करते हुए दुर्व्यवहार भी किया । पीड़ित महिला नंद कुमार ने गौरीचक थाना अध्यक्ष न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित महिला ने गौरीचक थाना में पड़ोसी रंगीला सिंह, बिट्टू सिंह, हरे राम सिंह, मुन्ना सिंह बैजू सिंह कारु सिंह, रोहन सिंह अमित कुमार ,किरण देवी, सरिता देवी ,कुणाल कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आवेदन दिया है।
पुलिस का कहना है कि दो पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद का मामला है । इस मामले में पूर्व में भी मामला दर्ज हो चुका है जो न्यायालय में चल रहा है। पुलिस फिलहाल मामले कि जांच में जुटी है।