
गौरीचक से फरार शराब तस्कर गिरफ्तार
पटना।
गौरीचक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए तारनपुर इलाके से फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार विकास कुमार देशी विदेशी शराब का बड़ा सप्लायर है। इसके यहां पहले भी छापेमारी हो चुकी है।इसके खिलाफ शराब सप्लाई खरीद बिक्री का धंधा चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था।गुप्त सूचना के आधार पर तारनपुर गांव से विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।